उत्तराखंड में फटे बादल 1 उत्तराखंड में उत्तरकाशी में सोमवार को बादल फट गया। यह घटना चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के कुमराड़ा गांव में हुई। इससे यहां बनी कैनाल का पानी ओवरफ्लो होकर घरों में घुस गया। पानी के साथ आई मिट्टी से घरों की दीवारें कई फीट तक दब गईं। कई गोशालाओं को भी इस हादसे में नुकसान हुआ है। रुद्रप्रयाग जिले के नरकोटा में भी बादल फटने से पहाड़ों की मिट्टी पानी के साथ बहकर घरों में आ गई। ग्रामीणों ने ऊंचे इलाकों में जाकर अपनी जान बचाई। 2 कुमाऊँ मंडल के अधिकांश जनपदों में प्राइवेट बस वाले यात्रियों को टिकट नहीं देते ऐसा ही एक उदाहरण सितारगंज से हल्द्वानी आ रही बस में भी देखने को मिला। जबकि बस में टिकट की उगाही करने वाला एक नाबालिग बच्चा जो टिकट की वसूली कर रहा था। जब इस संवाददाता ललित जोशी की नजर पड़ी तो कुछ सावल किये।बस टिकट को लेकर तो परिचालक ने बताया इस मार्ग पर चलते हुए 18 वर्ष हो गये पर आज तक यात्रियों ने टिकट नहीं माँगा। इस पर जब सितारगंज एस डी एम मुक्ता मिश्रा से बात की तो जाँच पड़ताल शुरू करने की बात कही।जबकि यहाँ बता दे प्राइवेट बसों का यही हाल है। 3 उत्तराखंड प्रदेश में कोरोना संक्रामित की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही है कोरोना से मरने वालों अकड़ा रोजाना बढ़ता ही जा रहा है। मंगलौर क्षेत्र में भी रोजाना दर्जनों मौते हो रही है, एक लाख से अधिक वाली आबादी में सरकारी अस्पतालों में लोगो के इलाज के लिए कोई सुविधा मौजूद नही जे जबकि लोग इलाज के लिए अस्पतालों के बाहर चक्कर काट रहे है।निजी अस्पतालों में बेड उपलब्ध नही है, सभी मरीजों को ऑक्सिजन की जरूरत महसूस हो रही है। लेकिन सरकारी अस्पतालों में कोई भी सुविधा मौजूद नही है ऐसी इस्थिति में सरकार के वो सभी दावे धरातल पर खोखले नजर आ रहे है। 4 उत्तराखंड में मैदानी इलाके जहां गर्मी से तप रहे हैं, वहीं, कई पर्वतीय जिलों में भारी बारिश हो रही है। रुद्रप्रयाग जिले में भारी बारिश के दौरान बादल फटने की सूचना है।उत्तराखंड में मैदानी इलाके जहां गर्मी से तप रहे हैं, वहीं, कई पर्वतीय जिलों में भारी बारिश हो रही है। रुद्रप्रयाग जिले में भारी बारिश के दौरान बादल फटने की सूचना है। इससे आवासीय भवनों में पानी घुस गया। हालांकि किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। 5 लालकुआ में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करना नगर के दुकानदारों पर भारी पड़ा है। निर्धारित अवधि के बाद भी दुकान खोलने पर पुलिस ने 4 दूकानदारों के चालान काटे। बताते चले कि प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू के दौरान आवश्यक वस्तुओं से जुड़ी दुकानों को ही 12 बजे तक खोलने की अनुमति दी है। 6 कोरोना महामारी का ग्राफ लगतार बढ़ता जा रहा है। जिससे मरीजो की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में मरीजो की इस कदर बढ़ चुकी है कि मरीजो को बेड नही मिल पा रहे है। जिसमे अस्पताल के द्वारा मरीजो को फर्श पर लेटाकर उपचार दिया जा रहा है। लेकिन वंही अस्पताल प्रशासन इस महामारी के दौरान भी साफ सफाई से कोसो दूर है। जिसका खामियाजा मरीजो को उठाना पड़ रहा है। 7 सतपुली कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए व क्षेत्र में फैले वायरल बुखार से सतपुली क्षेत्र में लोगों में भय का माहौल बना हुआ है । जिसके पर स्थानीय लोगो व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा जिला प्रशासन व स्थानीय विधायक व पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से सतपुली में कोरोना सेम्पलिंग की मांग की गयी । 8 लालकुआं क्षेत्र के हाथीखाना समीप वन विभाग के डोली रेंज कार्यालय के पास बीती रात ट्रक में दो मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बच्चियों के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 9 काग्रेस एससी विभाग के जिला अध्यक्ष इन्द्रपाल आर्य ने पत्रकार वार्ता में केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि बंगाल के विधानसभा चुनाव में मिली हार से भाजपा को सीख लेनी चाहिए। यहां अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस एससी विभाग के जिला अध्यक्ष इंद्रपाल आर्य ने कहा केन्द्र की झूठी और जुमलेबाजी सरकार को बंगाल चुनाव में मुंहतोड़ जवाब मिला है उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता ने विकास और प्रदेश हित में वोट देकर ममता बनर्जी को विजयी बनाया।