कोविड अस्पताल में पोंछा लगा रही महिला अधिकारी ! कोरोना वायरस के डर से जब लोग घरों से निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। ऐसे हालात में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बिना भय के संदिग्ध मरीजों की सेवा करने में जुटे हैं। ऐसा ही एक मामला होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में देखने को मिला। यहां खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कांति बाथम कोरोना वार्ड पहुंचीं। यहां गंदगी देख खुद को रोक नहीं पाई और पोछा लगाने लगीं, जिसे देख वार्ड में भर्ती मरीज हैरान रह गए। इस दौरान महिला अधिकारी का मरीजों ने वीडियो भी बना लिया। एमपी में चलती बाईक पर मौत रतलाम मेडिकल कॉलेज में बेड के लिए दो घंटे तक इंतजार करने के बाद निजी अस्पताल ले जाते समय मरीज ने बाइक पर ही दम तोड़ दिया। वकील सुरेश डागर की तबीयत खराब होने पर उन्हें उनके भाई अनिल और मां बाइक पर मेडिकल कॉलेज लेकर गए थे। ICU बेड के लिए डॉक्टर को धमकी काेरोना की दूसरी लहर में प्रदेश में लोग बेड और ऑक्सीजन के लिए परेशान हो रहे हैं। जनप्रतिनिधि और समर्थक अपने लोगों को पहले देखने के लिए दबाव बना रहे हैं। इसके लिए धमकी भी दी जा रही हे। ताजा मामला इंदौर शहर का है। यहां के मेदांता अस्पताल के डॉक्टर को मंत्री तुलसी सिलावट का प्रतिनिधि बता कर धमकी दी गई। इसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि ईएमएसटीवी इस ऑडियो का पुष्टि नहीं करता है। CM शिवराज की ममता बनर्जी को नसीहत पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम के बाद हुई हिंसा पर मध्यप्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान ने ममता बनर्जी को नसीहत दी है। शिवराज ने सोशल मीडिया पर लिखा- दीदी याद रखना.. राजनीति में कुछ भी स्थाई नहीं होता है। परिस्थितियां बदलने में देर नहीं लगती है। अंतत: दंड भोगना ही पड़ता है। भोपाल में कोरोना मरीजों को सरकार देगी खाना राजधानी भोपाल (Bhopal) में सरकार ने आज से कोरोना मरीज़ों (Corona Patients) के लिए स्वस्थ आहार सेवा योजना शुरू की. ये सुविधा उन अस्पतालों के लिए है जहां कोरोना मरीजों के लिए खाने का इंतज़ाम नहीं है. योजना के तहत सरकार शहर की सामाजिक संस्थाओं की मदद से मरीजों को पौष्टिक खाना उपलब्ध कराएगी. कमलनाथ ने उठाए सवाल, नरोत्तम ने पूछा- कांग्रेस ने क्या किया पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने प्रदेश में वैक्सिनेशन प्रक्रिया पर सवाल उठाए तो गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तत्काल पलटवार किया. नरोत्तम ने कहा पीड़ित लोगों की सेवा का एक भी काम कांग्रेसियों ने नहीं किया मध्य प्रदेश में 12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कराएगी एक्सपर्ट्स की टीम मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है. अब 12वीं के परीक्षार्थियों के लिए एक्सपर्ट्स की टीम तैयार कराई जा रही है, ताकि परीक्षा से पहले 12वीं स्टूडेंट्स के सारे डाउट क्लियर हो सके. हर विषय के लिए विशेषज्ञों की टीम भोपाल के साथ राज्य के हर जिलों में तैयार कराई जा रही है. 379 करोड़ रुपये संबल हितग्राहियों के खातों में डाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गरीबों का हित करना राज्य शासन की प्राथमिकता में है। गरीब मजदूर वर्ग को संकट के समय संबल देने के लिये ही संबल योजना बनाई गई है। योजना में आज प्रदेश के 16 हजार 844 हितग्राहियों के खाते में 379 करोड़ रुपये अंतरित किये गये हैं।