सीएम और राज्यपाल के बीच हॉट टॉक ममता बनर्जी फिर मुख्यमंत्री पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बन गईं है। उन्होंने बुधवार को शपथ ले ली। ये तीसरी बार है जब वे बंगाल की कमान संभाल रहीं। शपथ के दौरान मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच कहा-सुनी भी हो गई । राज्यपाल ने कहा कि मैं आशा करता हूं कि ममता बनर्जी बंगाल में संविधान और कानून व्यवस्था के अनुसार शासन करेंगी। चुनावों के बाद हिंसा अगर बदला लेने के लिए है, तो ये संविधान के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिए तत्काल कदम उठाएंगी। राज्यपाल ने बात खत्म की ही थी कि ममता ने माइक उठा लिया और बोलीं कि ‘पिछले कुछ दिनों से बंगाल की व्यवस्था चुनाव आयोग के हाथ में थी। ममता ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में जो घटनाएं हुई हैं, उसका जिम्मेदार चुनाव आयोग है। हम भरोसा दिलाते हैं कि हम नई व्यवस्था बनाएंगे और बंगाल में किसी भी तरह की हिंसा की घटना नहीं होगी।’ ब्यूरो रिपोर्ट ईएमएस टीवी न्यूज़