एमपी में शादी समारोह पर रोक मध्यप्रदेश में संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कठोर निर्णय लिए जा रहे हैं। सतना और रीवा ऐेसे जिले हैं, जहां 30 मई तक शादी और अन्य सामूहिक आयोजनों पर रोक लगा दी गई है। इसके पहले जबलपुर और सिंगरौली में 17 मई को शादियों पर रोक लगा दी गई थी। छिंदवाड़ा में सरकार पर बरसे कमलनाथ कोरोना संक्रमण काल में अल्प अवधि के लिए बुधवार को छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ में एक बार फिर से तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार पर जोरदार हमला किया, उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा की कोरोना के प्रदेश में कोरोना के आंकड़े छुपाए जा रहे हैं, देश में सबसे ज्यादा खराब हालत मध्यप्रदेश की है, दो मेडिकल ऑफिसर ने नौकरी को कहा बाय इंदौर में कोविड काल में प्रभारी सीएमएचओ रह चुकीं डॉ. पूर्णमा गाडरिया ने कलेक्टर के व्यवहार से दुखी होकर नौकरी से त्याग पत्र दे दिया। वहीं, मानपुर के मेडिकल ऑफिसर ने इस्तीफे में लिखा कि वे एसडीएम के व्यवहार से व्यथित हैं। ऐसे में वे आगे काम नहीं कर पाएंगे। ICU में रात 3 बजे PPE किट में डांस मध्यप्रदेश के भिंड जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में मेल नर्स ने संक्रमितों के चेहरे पर मुस्कान ला दी। रात 3 बजे मरीज जग रहे थे, इस दौरान मेल नर्स पीपीई किट पहन कर डांस किया। उसने मरीजों का आत्मबल बढ़ाने और तनाव दूर करने का प्रयास किया। रेत माफियाओं और वन अमले में मुठभेड़ मुरैना जिले में रेत का अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा। बुधवार सुबह 5:30 बजे वन विभाग और रेत माफियाओं के बीच मुठभेड़ हो गई। रेत माफिया घबरा गए। अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्राॅली छोड़कर भाग गए। कोविड अस्पतालों पर नकेल राज्य सरकार ने अब कोविड मरीजों से अनाप-शनाप बिल वसूलने के मामले को गंभीरता से लिया है। ऐसे अस्पतालों पर नकेल कसने के लिए सरकार ने 3 सीनियर आईएएस अफसरों की कमेटी बना दी है। इसमें 2 प्रमुख सचिव और 1 सचिव स्तर के अधिकारी शामिल हैं।