MP में फ्री में होगा कोरोना का इलाज मध्यप्रदेश में आयुष्मान भारत योजना के कार्ड धारकों को कोरोना का प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिलेगा। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि जिन पात्र लोगों के कार्ड नहीं बन पाए हैं, उसे जल्द ही योजना में शामिल करें। मुख्यमंत्री ने कहा है कि यदि एक व्यक्ति का कार्ड है, तो उसके पूरे परिवार को प्राइवेट अस्पताल में मुफ्त इलाज मिलेगा। MP सरकार के प्लेन की क्रैश लैंडिंग मध्यप्रदेश सरकार का विमान गुरुवार को ग्वालियर एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। लैंडिंग के दौरान इंजन में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण स्टेट प्लेन पलट गया। हादसे में सीनियर पायलट कैप्टन सईद माजिद अख्तर, पायलट शिवशंकर जायसवाल और एक अफसर घायल हो गए। गांवों में कोरोना की दहशत प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बडे जिलों की तुलना में छोटे जिलों में ज्यादा है। यही वजह है कि रीवा और धार जैसे शहरों में आईसीयू बेड फुल हो चुके हैं, जबकि बड़े शहरों के अस्पतालों में गंभीर मरीजों के लिए अब भी बेड खाली हैं। भोपाल में फिर ईंधन में लगी आग प्रदेश की राजधानी भोपाल में फिर ईंधन में आग लगी है. शहर में पेट्रोल 99.28 रुपए और डीजल 90.01 रुपए प्रति लीटर हो गया है. सरकारी तेल कंपनियों ने आज फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol, Diesel Price Today) को बढ़ा दिया. डीजल की कीमत में 30 से 35 पैसे और पेट्रोल की कीमत 28 से 30 पैसे तक बढ़ी है. शनिवार से तापमान में भी मामूली गिरावट मध्यप्रदेश में मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। मौसम विभाग ने 11 मई तक प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान बताया है। साथ ही शनिवार से तापमान में भी मामूली गिरावट होने की बात कही है।