निजी अस्पतालों पर हो रही कार्य़वाही काशीपुर में कोरोना संक्रमण के दौरान गंभीर रोगियों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए शासन-प्रशासन ने क्षेत्र के कई निजी अस्पतालों को कोविड इलाज करने की अनुमति प्रदान की थी.. लेकिन कुछ निजी कोविड अस्पताल महामारी के दौर में अपनी मनमानी कर आमजन को खासा परेशान कर रहे हैं.. लगातार शिकायत मिलने पर स्वास्थ व पुलिस विभाग ने संयुक्त रुप से ऐसे अस्पताल में छापामारी करके कई खामियां पाई..इस दौरान एक निजी अस्पताल के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया..। इस बार रमजान के पवित्र महीना भी कोरोना की भेंट चढ़ गया है.. जिला उधम सिंह नगर के जसपुर मैं मुस्लिम समुदाय के लोगों ने लोक डाउन का पालन करते हुए घरों पर ही नमाज और तरावी की नमाज अदा कर रहे हैं ओर आज अलविदा जुम्मा भी मुश्लिम समुदाय के लोग अपने घरों में रहकर ही मना रहे रुड़की में बढ़ते कोरोना मामलो को देखते हुए पुलिस प्रशासन अब और भी ज्यादा सख्त हो गया है पुलिस ने अब सडको पर बिना किसी कारण घूमने वाले लोगो पर सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है जिसके चलते पुलिस बल अब सख्ती के साथ सड़को पर उतर आया है बिना किसी कारण के सड़को पर घूम रहे लोगो के खिलाफ भी पुलिस चालान काटकर कार्यवाही कर रही है कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार कर्फ्यू की अवधि के साथ-साथ कोविड के नियमों को सख्ती से लागू कर रही है ऐसे में मजदूरों की मजदूरी भी खत्म हो चुकी है जिसके बाद बिहार सहित कई प्रदेशों से उत्तराखंड आये मजदूर अब धीरे-धीरे अपने घरों को वापस लौट रहे हैं।