पूरा एमपी सील 1 MP से 4 राज्यों के लिए बस सेवा बंद मध्यप्रदेश से 4 राज्यों के लिए बस सेवा 15 मई तक बंद कर दी है। अब 15 मई तक उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के लिए बस सेवाएं पूरी तरह बंद रहेंगी। न तो इन राज्यों से कोई बस मध्यप्रदेश में प्रवेश कर सकेगी और न ही यहां से कोई बस जाएगी। 2 माध्यमिक शिक्षा मंडल ने टालीं प्रायोगिक परीक्षाएं मध्यप्रदेश में कोरोना का सबसे ज्यादा असर बच्चों की परीक्षाओं पर हो रहा है। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं प्रायोगिक परीक्षाओं को अगले आदेश तक टाल दिया है। ये परीक्षाएं 20 मई को होने वाली थीं। मंडल के आदेश के अनुसार परीक्षाओं की तारीख के बारे में बाद में घोषणा की जाएगी। 3 सरकार ने दी 75 लाख किसानों को बड़ी सौगात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को 'मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना' अंतर्गत प्रदेश के 75 लाख किसानों के खाते में 1,500 करोड़ रुपए की राशि जमा की। चौहान ने कहा कि मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि आपके अन्न का एक-एक दाना सरकार खरीदेगी। जीरो प्रतिशत ब्याज पर दिए जाने वाले कर्ज को हमने फिर से शुरू कर दिया है। इसको चुकाने की तिथि भी बढ़ाकर 31 मई कर दी गई है। 4 दमोह, रतलाम और गुना कलेक्टर बदले राज्य सरकार ने दमोह, रतलाम और गुना के कलेक्टरों को बदल दिया है। गुना के कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को रतलाम जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दमोह उप चुनाव में भाजपा को मिली हार के बाद कलेक्टर तरुण राठी को हटाकर मंत्रालय में उप सचिव पदस्थ किया गया है। वही बालाघाट में अपर कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए को गुना का कलेक्टर बनाया गया है। जबकि जबलपुर में अपर कलेक्टर अनूप कुमार सिंह को दमोह का कलेक्टर बनाया गया है। 5 आयुष्मान कार्ड नहीं है तो खाद्यान पर्ची भी चलेगी मध्य प्रदेश में आयुष्मान भारत के कार्ड धारकों को कोरोना का मुफ्त इलाज मुहैया कराने के लिए नई योजना शुक्रवार से लागू हो गई है।इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इसमें कहा गया है कि यदि कोई व्यक्ति आयुष्मान भारत योजना के लिए पात्र है, लेकिन उसका कार्ड नहीं बन पाया है, तो किसी भी राजपत्रित यानी गजेटेड अधिकारी के प्रमाणित करने पर अस्पताल में मुफ्त इलाज पा सकेगा। 6 भोपाल में लॉकडाउन की धज्जियां कोरोना के बढ़े संक्रमण को देखते हुए भोपाल में लॉकडाउन है, लेकिन कुछ लोगों को इलाकों में प्रशासन को खौफ नजर नहीं आता। यही कारण है, शहर के बीच में स्थित नव बहार सब्जी मंडी में सबकुछ चल रहा था। इस बीच शुक्रवार दोपहर जब नगर निगम की टीम पुलिस के साथ कार्रवाई के लिए पहुंची, तो सभी यहां-वहां भागते नजर आए। 7 भोपाल में सादगी से मना अलविदा जुमा रमजान माह अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है। शुक्रवार को इस माह के आखिरी जुमा की नमाज कोविड गाइडलाइन के मुताबिक अदा की गई।लॉकडाउन के हालात के चलते शहर की सभी छोटी बड़ी मस्जिदों में सीमित संख्या में लोगों ने नमाज अदा की। लोगों ने घरों में रहकर इबादत की और इस मुश्किल काल से जल्दी निजात मिलने की दुआएं की। 8 बिजली कर्मचारियों की हड़ताल मध्य प्रदेश में जूनियर डॉक्टर्स के बाद अब बिजली कर्मचारियों ने सरकार को हड़ताल की चेतावनी दी है. सभी कर्मचारी 10 मई से हड़ताल पर जाएंगे. इस हड़ताल में 45000 बिजली आउटसोर्स कर्मचारी शामिल होंगे. कर्मचारियों ने मांग की है कि उन्हें भी फ्रंटलाइन वर्कर में शामिल किया जाए 9 भोपाल में रेमडेसिविर की कालाबाजारी मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की जान बचाने की उम्मीद वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी नहीं रुक रही है। भोपाल में इंजेक्शन बेचने की फिराक में घूम रहे मेडिकल स्टोर संचालक समेत दो लोगों को गांधी नगर पुलिस ने गुरुवार रात करीब ढाई बजे गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो इंजेक्शन भी मौके से बरामद हुए। 10 MP में 4 दिन तक बारिश के आसार मध्यप्रदेश में मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। मौसम विभाग ने 11 मई तक प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान बताया है। साथ ही शनिवार से तापमान में भी मामूली गिरावट होने की बात कही है।