MP में मोबाइल चार्जर ने कराया मर्डर इंदौर के खजराना क्षेत्र में देर रात हुए मर्डर का पुलिस ने 2 घंटे में ही खुलासा कर दिया। पुलिस ने हत्याकांड में शाामिल मुख्य आराेपी और एक नाबालिग काे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है। युवकों ने मोबाइल चार्जर वापस नहीं करने और सिगरेट नहीं देने पर झगड़ा किया और चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। MP में 1200 नकली रेमडेसिविर की डिलीवरी गुजरात के सूरत में नकली रेमडेसिविर बनाने का बड़ा कारखाना चल रहा था। इंदौर और सूरत पुलिस की कार्रवाई में यह खुलासा हुआ है। सूरत पुलिस ने एक फार्महाउस पर छापा मारा, जहां नकली इंजेक्शन बनाया जा रहा था। एक हजार से कम संक्रमित मिले ग्वालियर में शुक्रवार लगातार दूसरा ऐसा दिन है जब एक हजार से कम संक्रमित मिले हैं। शुक्रवार को ग्वालियर में पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया सहित 987 नए संक्रमित मिले है। साथ ही 36 संक्रमित की मौत के बाद उनका अंतिम संस्कार कोविड गाइड लाइन से किया गया है 1,87,608 मेडिकल किट घर पहुंचाई मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. शहरी इलाकों के साथ-साथ अब ग्रामीण इलाकों को भी संक्रमण ने अपनी चपेट में ले लिया है. ऐसे में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों को घर-घर मेडिकल किट पहुंचाई जा रही है. प्रदेश के 52 जिलों में अब तक 1,87,608 मेडिकल किट घर पहुंचाई जा चुकी हैं। इंदौर में लॉकडाउन हुआ सख्त इंदौर में लॉकडाउन और सख्त किया गया है. शनिवार और रविवार को सिर्फ दूध की बिक्री होगी और दवा की दुकानें खुलेंगी. दूध के लिए सुबह 6 से 10 और शाम को 5 से शाम 7 बजे तक ढील जाएगी.