MP भाजपा में मची भगदड़ ! रडार पर शिवराज दमोह उपचुनाव में हार को लेकर भाजपा में विरोध खुलकर सामने आने लगा है। सात बार के विधायक जयंत मलैया के हार को जनता का विरोध बताने पर उन्हें पार्टी की तरफ से नोटिस दिया गया। वही उनके बेटे सिद्धार्थ मलैया को पार्टी से निकाल दिया गया है। ऐसे में अब पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक अजय विश्नोई को एक बार फिर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर निशाना साधने का मौका मिला गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि क्या हार की जवाबदारी टिकट बांटने वाले और चुनाव प्रभारी लेंगे। भाजपा में मची खलवली पर कांग्रेस ने सीधे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पार्टी अध्यक्ष पर निशाना साध दिया है। कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने एक पोस्ट करते हुए लिखा है कि कलेक्टर -एसपी के तबादले क्या अब तक भाजपा इन्हीं के बल पर जीतती आई है। अगर यही हार के लिए जिम्मेदार हैं, तो 15 सालों के सीएम और टिकट बांटने वाले प्रदेश अध्यक्ष निर्दोष क्यों ? ब्यूरो रिपोर्ट ईएमएस टीवी भोपाल