Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
08-May-2021

एमपी में दिनदहाड़े फायरिंग 1 लॉकडाउन में जातीय संघर्ष से तनाव! मुरैना शहर में जातीय संघर्ष को लेकर क्षत्रिय समाज के युवकों से जारी टकराव के बाद तीसरे दिन गुर्जर समाज के कुछ लोगों ने बलवा कर दिया। बाइक सवार करीब दो दर्जन से ज्यादा दहशतगर्दों ने शनिवार दोपहर बाजार में अंधाधुंध फायरिंग की। असल में दो दिन पहले सोशल मीडिया पर गुर्जर समाज के लोगों द्वारा क्षत्रिय समाज की महिलाओं के संबंध में अश्लील पोस्ट डाले गए थे। 2 जयंत मलैया ने तोड़ी चुप्पी दमोह में उप चुनाव हारने के बाद बीजेपी के 7 बार के विधायक रहे जयंत मलैया ने आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने कहा- सिर्फ मेरा बूथ नहीं हारी भाजपा। राहुल लोधी खुद अपना वार्ड हार गए। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जहां रहते हैं, वह वार्ड हार गए। जिला पंचायत और नगर पालिका अध्यक्ष का वार्ड भी हार गए। अब हार का ठीकरा किसी पर तो फोड़ना था, तो मुझ पर और मेरे बेटे पर फोड़ दिया। 3 अत्यधिक दबाव के चलते टीकाकरण अधिकारी का इस्तीफा कोरोना संक्रमण काल में काम का दबाव अब अधिकारियों को हताश कर रहा है। भोपाल में टीकाकरण अधिकारी डॉ. कमलेश अहिरवार ने काम के अत्यधिक दबाव के चलते इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने शनिवार को सीएमएचओ को अपना इस्तीफा भेज दिया है। वहीं, सीएमएचओ का कहना है कि उन्हें इस्तीफे के संबंध में कोई जानकारी नहीं है। ना ही उन्हें इस्तीफा मिला है। 4 तीसरी लहर की तैयारी के लिए विशेषज्ञों की एक कमेटी बनाई जाएगी मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी के लिए विशेषज्ञों की एक कमेटी बनाई जाए। जो यह अध्ययन करेगी कि प्रदेश में इसकी क्या स्थिति है। इसके लिए क्या-क्या तैयारियां और व्यवस्थाएं की जानी चाहिए? उन्होंने प्रदेश का हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर भी मजबूत करने की योजना बनाने को कहा है। 5 कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कोरोना मरीजों के उपचार को लेकर निजी नर्सिंग होम एवं अस्पतालों के सम्बन्ध में प्राप्त होने वाली शिकायतों की जांच के लिये जिला स्तर पर पाँच सदस्यों की जाँच समिति गठित की है । कलेक्टर ने जिला स्तरीय जाँच समिति का अध्यक्ष सयुंक्त कलेक्टर शाहिद खान को बनाया है । नर्सिंग होम एसोसिएशन के प्रतिनिधि डॉ पवन स्थापक, आईएमए के प्रतिनिधि डॉ राकेश पाठक, जिला क्षय अधिकारी डॉ धीरज धवंडे एवं जिला चिकित्सालय के दंत चिकित्सक डॉ संजय छत्तानी इस समिति के सदस्य नियुक्त किये गये हैं । 6 मध्यप्रदेश में कोरोना की ताजा स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से फोन पर चर्चा की। चौहान ने पीएम मोदी को वर्तमान में कोरोना की स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर घट रही है। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए मध्यप्रदेश की हर संभव मदद की जाएगी।