Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
10-May-2021

MP में बड़ी टेंशन, 3 दिन में हालात हुए ख़राब मध्यप्रदेश में अब नई तरह की चिंता सताने लगी है। सक्रिय मरीजों की संख्या 1लाख 8 हजार 913 हो गई। तीन दिन पहले गुरुवार को एक्टिव केस 88 हजार 614 हो गए थे। 3 दिन में सक्रिय मरीजों की संख्या में 20 हजार 299 केस की बढ़ोतरी हुई है। 3 दिन से नए केस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या घटी है। इसकी वजह से एक्टिव केस बढ़े हैं। प्रदेश में रविवार को पूरे कोरोनाकाल के सर्वाधिक एक्टिव केस हो गए। मरीज की मौत के बाद परिजन ने जमकर तोड़फोड़ इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के सेहत हॉस्पिटल में रविवार रात मरीज की मौत के बाद परिजन ने जमकर तोड़फोड़ की। सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। किसी तरह से मामले को शांत कराया। परिजनों का आरोप है कि शाम तक युवक मोबाइल पर बात कर रहा था। अचानक मौत कैसे हो गई। अस्पताल मौत का कारण भी नहीं बताया। राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण से थोड़ी राहत भोपाल में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बीच थोड़ी गिरावट आई है। राजधानी में 28 दिन बाद नए संक्रमितों की संख्या 1500 से नीचे आई है। बेवजह घूमने वालों को अनोखी सजा बुरहानपुर जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को अनोखी सजा दी जा रही है। पुलिस बेवजह घूमने वाले लोगों को ग्राउंड में ले जाकर एक घंटे तक पीटी और योगाभ्यास कराती है। अंधविश्वास का भंडारा कोरोना महामारी को लेकर शिवपुरी जिले के करैरा तहसील के राजगढ़ गांव में ग्रामीण टोना-टोटका कर रहे थे। इसके लिए गांव से बाहर माता मंदिर पर भंडारा आयोजित कर दिया। 400 से 500 लोगो की भीड़ जुटने की सूचना मिलने पर अमोला थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मंदिर पर लोगों को समझा रही थी, तभी मंदिर के पीछे छुपे लोगों ने पथराव कर दिया। पथराव में थाना प्रभारी सहित सात पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं।