वैक्सीनेशन में उड़ी कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां 1 18 साल से 44 साल तक की लोगों को कोरोना से निजात दिलाने के लिए वैक्सीन लगाने का काम सोमवार को भारी अव्यवस्थाओं के बीच शुरू हो गया। शहर में दो स्थानों प्रेम नगर आश्रम तथा ज्वालापुर स्थित गुघाल मंदिर में कोरोना वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई है। लेकिन दोनों ही स्थानों पर भारी अव्यवस्था में देखने को मिली। शारीरिक दूरी का कोई ध्यान नहीं रखा गया। भारी भीड़ उमड़ी रजिस्ट्रेशन कराने और टीकाकरण कराने के लिए आपाधापी की स्थिति बनी रही हालांकि केंद्र पर रजिस्ट्रेशन नहीं किए जा रहे थे 2 लालकुआ कोतवाली क्षेत्र के अम्बेडकर नगर वार्ड नंबर एक स्थित देवी मंदिर में स्थापित शिवलिंग को अराजकतत्वों द्वारा तोड़ने का मामला सामने आया है लोगों का आरोप है कि स्थानीय ही किसी व्यक्ति ने मंदिर से शिवलिंग को तोड़कर दूर फेका है घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे कोतवाली पुलिस के कोतवाल संजय कुमार ने पुलिस टीम के साथ घाटना स्थल का निरीक्षण किया। 3 रूड़कीरू कलियर विधानसभा क्षेत्र के रामपुर में सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क खुदाई कराकर सड़क का निर्माण कराया जाए, ताकि उनके मकान गहराई में जाने से बच सकें। इस मौके पर पहुँचे क्षेत्रीय विधायक को एक ग्रामीण द्वारा खूब खरीखोटी भी सुनाई गई। विवाद के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमे ग्रामीण गुस्से वाले लहजे में विधायक को खूब खरीखोटी सुना रहा है, इस दौरान कुछ कुछ ग्रामीण हंगामे को शांत कराने का प्रयास भी करते दिखाई दे रहे है। 4 कोविड कर्फ्यू में लगातार पुलिस के अधिकारी सड़क पर उतरकर काम कर रहे हैं। पुलिसकर्मी रात दिन चैकिंग में जुटे हुए हैं, हल्द्वानी में एसएसपी खुद कर्फ्यू का जायजा लेने निकली, पुलिस की जो टीम चैकिंग पर रहती है उसको एसएसपी खुद ब्रीफ कर रही हैं, चेकिंग करने वाले पुलिसकर्मियों से सुझाव भी लिये जा रहे हैं, इसके अलावा जिले में मिशन हौसला भी चलाया जा रहा है, जिसके तहत पुलिस को सूचना मिलने पर जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर खाना या अन्य जरूरी सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही है 5 कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उत्तराखंड में 18 से 44 आयु वर्ग के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन सोमवार से शुरू हो गया है। हालांकि, इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने देहरादून के हरिद्वार रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन में किया। 6 किच्छा में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली के विरोध में कांग्रेस प्रदेश महासचिव हरीश पनेरु ने आज कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किच्छा तहसील परिसर में राज्य सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया इस दौरान कांग्रेस प्रदेश महासचिव हरीश पनेरु ने कहा कि पूरे प्रदेश में करोना काल के चलते रोजाना सैकड़ों मौतें हो रही हैं जिसके लिए सीधे-सीधे राज्य सरकार जिम्मेदार है 7 डोईवाला में आज से 18 साल से 45 साल तक के व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का अभियान डोईवाला के भानियावाला में शुरू हुआ। पूर्व मुख्यमंत्री डोईवाला के विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 18 प्लस वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कराते हुए कहा कि अभी भी कोरोना कॉल चल रहा है, इसलिए लोग बहुत ज्यादा सतर्क रहें, और सावधानी बरतें तथा सरकार के द्वारा समय समय पर की जा रही गाइडलाइन का पालन जरूर करें। 8 अब कोटद्वार में ऑक्सीजन की कमी से किसी मरीज की मौत नही होगी क्योंकि कोटद्वार के बेस चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट बन कर तैयार हो चुका है। यह ऑक्सीजन प्लांट तीन सौ लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन तैयार करेगा साथ ही चार हजार लीटर ऑक्सीजन स्टोर रखेगा। 9 पूरे देश के साथ साथ उत्तराखंड प्रदेश में कोरोना संक्रमण की बढ़ती बेतहाशा रफ्तार को देखते हुए, उत्तराखंड के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जागेश्वर विधायक, गोविंद सिंह कुंजवाल ने केंद्र और राज्य सरकार से कोरोना की बढ़ती रफ्तार को रोकने के लिए पूर्ण लॉक डाउन की सिफारिश की है । गोविंद सिंह कुंजवाल का कहना है कि उत्तराखंड में कोरोना अब बेलगाम हो चुका है हालात अब बत से बत्तर हो चुके है राज्य सरकार को चाहिए कि कोरोना की बेलगाम हो चुकी रफ्तार को रोकने के लिए पूरे प्रदेश में तुरंत पूर्ण लॉक डाउन लगाए 10 देवप्रयाग में अब किसी भी बीमारी से पीड़ित होने पर आगामी एक महीने तक थाना पुलिस एंबुलेंस की सेवा भी प्रदान करेगी। यदि मरीज के पास एंबुलेंस में तेल लगाने के लिए पैसे नहीं होंगे तो यह व्यवस्था भी थाने की ओर से की जाएगी। इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए थाना पुलिस ने अपनी जेब खर्च से यह एंबुलेंस चलाने का निर्णय लिया है।