Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
10-May-2021

भोपाल के हमीदिया अस्पताल में सुसाइड भोपाल के हमीदिया अस्पताल की 5वीं मंजिल से कोविड संक्रमित ने छलांग लगा दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव अस्पताल पहुंचा दिया है। टीआई कोहेफिजा अनिल बाजपेयी ने बताया, कोरोना प्रोटोकाॅल के अनुसार कोरोना संक्रमितों का पोस्टमाॅर्टम नहीं कराया जा सकता, लेकिन मामले में मेडिकोलीगल की मदद लेंगे। भाजपा MLA जुगुल किशोर बागरी सतना के रैगांव विधानसभा से भाजपा MLA जुगुल किशोर बागरी का भोपाल में मौत हो गई। वे कुछ दिन पहले संक्रमित हुए थे। इसके बाद उन्हें भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोविड से रिकवर होने के बाद पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशन से जूझ रहे थे। अचानक जबलपुर पहुंचे सीएम सीएम शिवराज सिंह का सोमवार 10 मई को अचानक जबलपुर पहुंचे। दोपहर सवा एक बजे पहुंचे सीएम ने नकली रेमडेसिवर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की लापरवाही से हुई मौत मामले में तल्ख तेवर दिखाए। बोले कि आरोपी कोई भी हो, बख्शे नहीं जाएंगे। कोविड के इस आपदा में ऐसे लोग जानवर से भी गए गुजरे हो गए हैं। इनका जानवर से भी तुलना नहीं कर सकते हैं। संक्रमित महिला मरीज की जान लेने की कोशिश ग्वालियर के जिला अस्पताल मुरार में संक्रमित महिला मरीज की जान लेने की कोशिश की गई। यहां दो वार्ड बॉय ने कोविड पेशेंट महिला की ऑक्सीजन का पाइप निकालकर उसे मारने का प्रयास किया। जब महिला के बेटे ने उनको देखा, तो पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी उसे धक्का देकर भाग निकले। वैक्सीनेशन में लापरवाही खंडवा जिला अस्पताल के बी ब्लॉक में हो रहे वैक्सीनेशन को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग का मैनेजमेंट फेल साबित हुआ। सोमवार को कोवैक्सिन के दूसरे डोज के लिए अस्पताल में भीड़ उमड़ पड़ी। करीब 200 मीटर लंबी लाइन में एक हजार से ज्यादा लोग ठूंस-ठूंसकर खड़े थे। अब सरकार बताए कि ये लोग संक्रमण लेकर जाएंगे या इसकी चेन तोड़ेंगे। जनता का झोलाछाप डॉक्टरों पर विश्वास - विपिन वानखेड़े झोलाछाप डॉक्टरों पर ग्रामीणों को ज्यादा भरोसा है। इन झोलाछाप डॉक्टरों को कोरोना बीमारी के इलाज की ट्रेनिंग दी जाए और गांवों में इलाज की स्वीकृति दी जाएं। यह बात कांग्रेस से आगर विधायक विपिन वानखेड़े ने कही। उन्होंने इसी मंतव्य का एक पत्र कलेक्टर को भी लिखा है। पुलिस ने रुकवाई 4 शादियां उज्जैन में शादी ब्याह को लेकर उज्जैन कलेक्टर द्वारा अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है. इसके बावजूद जीवाजीगंज थाना क्षेत्र की श्रीकृष्ण कालोनी में 4 और अवंतीपुरा में एक जगह शादी की तैयारियां चल रही थीं. सूचना मिलते ही SDM और पुलिस ने छापा मारा. सभी शादियों को रुकवाया गया और आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. 45 हजार संविदा कर्मचारी हड़ताल पर मध्य प्रदेश में अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर बिजली आउटसोर्स कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं. इस हड़ताल से अब बिजली सप्लाई, मेंटेनेंस से लेकर कई कामों पर असर पड़ा है. वर्तमान में प्रदेश में 45000 बिजली आउटसोर्स कर्मचारी हैं. इनकी मुख्य मांग खुद को कोरोना योद्धा घोषित कराना है. गैलेक्सी हॉस्पिटल का लाइसेंस निरस्त जबलपुर के गैलेक्सी हॉस्पिटल कांड पर बनी जांच कमेटी ने कलेक्टर को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि मरीजों की मौत गैलेक्सी अस्पताल प्रबंधन की खामियों के चलते ही हुई. कलेक्टर को रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद गैलेक्सी हॉस्पिटल प्रबंधन पर FIR दर्ज कर अस्पताल का कोविड ट्रीटमेंट लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। बारिश के आसार के बीच खूब तप रहे जिले बारिश की संभावना के बीच प्रदेश के कई हिस्से जबरदस्त तप रहे हैं. रतलाम जिला गर्मी से सबसे ज्यादा बेहाल है. यहां पारा 43.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. इसके बाद खंडवा 42.1 और शाजापुर 42 डिग्री पर तप रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि भले ही बारिश की संभावना है, लेकिन गर्मी से राहत मिलना मुश्किल है.