MP में लॉकडाउन का साइड इफेक्ट मध्यप्रदेश में एक महीने से ज्यादा लॉकडाउन का साइड इफेक्ट भी दिखने शुरू हो गए हैं। उज्जैन में नागझिरी क्षेत्र के रिद्धि सिद्धि विहार कॉलोनी निवासी बसंत राणावत कई दिनों से बेरोजगारी से जूझ रहा था। इधर पत्नी आइसोलेट हो गई। इसके बाद तनाव में उसने आत्महत्या कर ली। उसने रेडियम काटने वाले कटर से अपने हाथ और गले पर खुद ही वार किए थे। हमीदिया में मरीज की गिरने से मौत का मामला राजधानी भोपाल में हमीदिया अस्पताल के डी-ब्लॉक की 6वीं मंजिल से सोमवार शाम कोरोना संक्रमित रहीश शेख की कूदने से मौत हो गई। इस मामले के एक दिन बाद मंगलवार को परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए है। परिजनों का कहना है कि रहीश शेख आत्महत्या नहीं कर सकते। उनकी हत्या हुई है। ''वैद्य आपके द्वार योजना'' मध्य प्रदेश में आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सकों के लिए अच्छी खबर है. कोरोना के इलाज में ये भी अपना योगदान दे सकेंगे. सरकार की ''वैद्य आपके द्वार योजना'' के तहत इनकी मदद लेगी. हरदा में पटाखे में विस्फोट अवैध पटाखा बनाने के दौरान हरदा में सोमवार को धमाका हो गया. धमाका इतना भयंकर था कि मकान की छत उड़ गई और एक ही परिवार के तीन व्यक्तियों की मौत हो गई,जबिक एक व्यक्ति घायल हो गया. MR -10 पर दो कारों में आमने-सामने की टक्कर इंदौर में कोरोना कर्फ्यू के बाद भी सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार रात एमआर-10 के पास दो कारों में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में 3 लोग घायल हो गए। इसमें से एक युवक को ज्यादा चोट लगने पर उसे अरबिंदो अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।