अब नकली दवा और इंजेक्शन बेचने वालों को होगी उम्र कैद मध्यप्रदेश में ड्रग माफिया पर नकेल कसने के लिए सरकार उम्र कैद की सजा दिलाने का प्रावधान कर रही है.गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा सरकार विचार कर रही कि प्रदेश में नकली दवाइयों का गोरखधंधा करने वालों के लिए उम्र कैद का प्रावधान किया जाए. उन्होंने बताया नकली दवा-इंजेक्शन का कारोबार करने वाले इंसानियत के दुश्मनों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के लिए कानून में संशोधन करने विधि विभाग से परामर्श लिया जा रहा है. जबलपुर में तीन लोगों की ब्लैक फंगस से मौत कोरोना संक्रमण के बीच अब ब्लैक फंगस (म्यूकर माइकोसिस) नाम की बीमारी ने भी चिंता बढ़ा दी है। कोरोना संक्रमितों को यह बीमारी चपेट में ले रही है। शहर में पिछले 15 दिनों में इस बीमारी ने तीन लोगाें की जान ले ली है। 12 नए पीड़ित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हैं। कमलनाथ का सरकार से सवाल मध्य प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर हमला बोला है। उन्होेंने इसके लिए सरकार को कसूरवार ठहराया है। कमलनाथ ने सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सवाल किया है कि जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी करने वालों को किसका संरक्षण है? CM के गृह जिले में अस्पतालों की लूट सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिलें सीहोर मै कोरोना मरीजों की मुसीबत कम होती नजर नहीं आ रही है कोरोना के इलाज के नाम पर मरीज के परिजनों से कोविड की कोई परमिशन नही अस्पतालों धडल्ले से मरीज के नाम लाखों के बिल थामाकर लूट रहे है गौरतलब है कि सोमवार को एसडीएम रवि वर्मा को मिली शिकायत पर राजस्व व स्वास्थ्य अमले ने रात दस बजे ग्राम बरखेड़ी स्थित रुद्र हास्पिटल पर छापामार कार्रवाई की। महंगे रेट पर ऑक्सी फ्लो मीटर बेचते पकड़ाया भाजपा नेता मध्यप्रदेश के रतलाम में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष और दवा व्यापारी राजेश माहेश्वरी ऑक्सी फ्लो मीटर महंगे रेट पर बेचते पकड़ा गया। वह 2250 रुपए का ऑक्सी फ्लो मीटर 4000 रुपए में बेच रहा था। पुलिस ने दुकान सील कर दी है। भाजपा नेता के पकड़े जाने पर कांग्रेस ने तंज कसा है। इसके पहले इंदौर में कांग्रेस का मंडल अध्यक्ष ऑक्सी फ्लो मीटर 7 हजार रुपए में बेचते पकड़ा गया था। यज्ञ करने से नहीं आएगी कोरोना की तीसरी लहर - मंत्री उषा ठाकुर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि यज्ञ करने से कोरोना की तीसरी लहर भारत को छू भी नहीं पाएगी. मीडिया के साथ बातचीत के दौरान मंत्री ने कहा, कोरोना की तीसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए सरकार सभी तैयारियां कर रही है. उन्होंने कहा कि सभी के प्रयास से हम इस महामारी को नियंत्रित कर लेंगे एमपी के शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर कोरोना संक्रमण के बीच मध्य प्रदेश में शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर है. उच्च माध्यमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक और प्राथमिक शिक्षकों को भी अब सामूहिक बीमा योजना का लाभ मिलेगा. किसी शिक्षक की किसी अन्य कारण सहित अगर कोरोना से भी मौत होती है तब भी उसके परिवार को इस बीमा योजना के ज़रिए मदद दी जाएगी विधायक रामेश्वर शर्मा ने संभाला मोर्चा शहरों के बाद अब गांवों में भी कोरोना तेजी से पैर पसारता जा रहा है । ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए अब जनप्रतिनिधियों ने खुद मैदान में उतारकर मोर्चा संभाला है । मंगलवार को हुजूर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने 1 दर्जन से अधिक गांवों का दौरा कर लोगों को जागरुक किया । सिवनी जिले में बारिश ने मचाई तबाही मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में मौसम का मिजाज बदल चुका है. ग्राम नंदौरा से छह किलोमीटर तक गोपालगंज, बाघराज, दतनी, आमगांव, सारस डोल, मुंडारा और खापा गांव में ओले तूफान के साथ इस कदर बारिश हुई की इन गांव में एक सैकड़ा के लगभग कच्चे पक्के मकान बरबाद हो गए.