कोरोना की सैम्पिलंग करने गई आशा कार्यकर्ता पर हमला कोरोना अभियान तहत कटनी जिले के रीठी विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव बड़गांव में सैम्पल कलेक्शन के लिए गई टीम में शामिल आशा कार्यकर्ता पर ग्रामीण महिला ने लाठी से हमला कर दिया । जिसके बाद टीम के अन्य सदस्यों ने आशा कार्यकर्ता सुषमा चक्रवर्ती को बचाया । आशा कार्यकर्ता द्वारा ग्रामीणों को सैम्पलिंग कराने के लिए कहा जा रहा था। इस दौरान वहां मौजूद ग्रामीण महिला शकुन बाई आक्रोशित हो गई और आशा कार्यकर्ता सुषमा चक्रवती की ओर लाठी से हमला करने के लिए दौड़ी। अब गांवों से आ रहे आधे से ज्यादा मामले मध्यप्रदेश में कोरोना ने अब गांवों को घेर लिया है। 8 मई की रिपोर्ट से खुलासा हुआ है, 54% मामले गांवों में मिल रहे हैं। यानी 10 में से 5 से 6 मामले गांवों के ही हैं। इस दिन कुल 11,051 मामले सामने आए थे। इनमें से 5,967 ग्रामीण क्षेत्रों के थे। अब MP के पन्ना में नदी में मिली दो लाशें पन्ना जिले की रूंज नदी में लगभग दो किलोमीटर तक सर्चिंग कर ली गई। इसमें दो लाश मिली है। एक मरने वाले को सफेद दाग तो दूसरे को कैंसर था। इसी वजह से मान्यताओं के अनुसार इनका अंतिम संस्कार नहीं करते हुए जलदाग दिया गया था। छह लाशें मिलने की बात को सिरे से खारिज करते हुए दावा किया है कि यह केवल अफवाह थी। हालांकि नदी में लाश मिलने के बाद तैनाती बरकरार है और प्रशासन दूसरे पहलुओं पर भी नजर रखे हुए है। संक्रमित सिस्टम के आगे दम तोड़ती मानवता उमरिया जिले के मानपुर में इलाज के लिए आये आदिवासी युवक की मौत के बाद शव बाहन नहीं मिलने पर परिजन उसके शव को रस्सी से मोटरसाइकिल पर बांध कर ले गए। उमरिया जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर मानपुर क्षेत्र में हुई इस घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है अब की बार... पेट्रोल हुआ 100 के पार कोरोना कर्फ्यू के बीच पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है । राजधानी भोपाल में तो पेट्रोल सौ के पार हो गया है । भोपाल में पेट्रोल सो रुपए 15 पैसे और डीजल 91 प्रति लीटर हो गया है । पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों से वाहन चालकों में सरकार के प्रति खासी नाराजगी है । कोरोना कर्फ्यू में केंद्रीय पर्यटन मंत्री का पर्यटन! केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल विवाद में आ गए हैं. मामला एक फोटो का है. उसमें वो परिवार के साथ नर्मदा किनारे दिख रहे हैं. कांग्रेस कह रही है कोरोना के कहर के बीच जब लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है, प्रह्लाद पटेल सैर सपाटा करते नजर आ रहे हैं. ब्लैक फंगल इंफेक्शन रोकने के लिए भोपाल-जबलपुर में बनेगी यूनिट प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि फंगल इंफेक्शन के लिए सरकार अलर्ट मोड पर है. सरकार ने बीमारी की रोकथाम और उपचार के लिए तैयारी शुरू कर दी है. पहले फेज में गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल और जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में यूनिट शुरू की जा रही है. भोपाल और जबलपुर में 10-10 बिस्तर की यूनिट जल्द ही शुरू की जाएंगी. देवास में वैक्सीनेशन सेंटर पर उमड़ी भारी भीड़, पुलिस बुलानी पड़ी देवास शहर के मल्हार स्मृति मंदिर में जब अचानक भीड़ उमड़ने लगी तो पुलिस फोर्स को लगाना पड़ा, भीड़ बढ़ने से सेंटर की व्यवस्था गड़बड़ा गयी. पुलिस ने आकर मौके पर मोर्चा संभाला. पुलिस प्रशासन का कहना कि 18 वर्ष से 45 वर्ष के लोग भी यहां आ पहुंचे, जबकि यह सेंटर 45 से अधिक उम्र वालों के लिए बनाया है,