Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
13-May-2021

केंद्र MP को भेज रहा घटिया उपकरण घटिया वेंटिलेटर के बाद मध्य प्रदेश को केंद्र से मिले ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की गुणवत्ता को लेकर अब सवाल खड़े होने लगे हैं. जिन कंसंट्रेटर की प्योरिटी रेट 90 से 95% होनी चाहिए, उनकी प्योरिटी रेट जांच के दौरान 38% के आसपास पाई गई. कुछ जिलों में कराई गई जांच के बाद अब राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने बाकी के जिलों में भी जांच कराने के निर्देश दिए हैं. ‘ताऊ ते’ दस्तक दे सकता है दस्तक मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार-रविवार को तूफान ‘ताऊ ते’ दस्तक दे सकता है. इसकी वजह से तेज हवाएं और आसपास के जिलों हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि, मौसम गर्म बना रहेगा। CM शिवराज ने दिए संकेत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ऐसे जिले जहां कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर 5% से नीचे आ गई है, वहां 17 मई के बाद धीरे-धीरे वैज्ञानिक ढंग से कोरोना कर्फ्यू को हटाया जा सकेगा। लेकिन जिन जिलों में पॉजिटिविटी रेट बढ़ा रहेगा वहां कोरोना कर्फ्यू नहीं खुलेगा। 5,000 रुपये प्रति माह पेंशन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "ऐसे बच्चे जिनके परिवार से पिता का साया उठ गया, कोई कामाने वाला नहीं बचा, ऐसे परिवारों को 5,000 रुपये प्रति माह पेंशन दी जाएगी. ऐसे सभी बच्चों की शिक्षा का निशुल्क प्रबंध किया जाएगा ताकि वे अपनी पढ़ाई लिखाई जारी रख सकें. पंद्रह वेंटिलेटर मशीनें स्थानीय प्रशासन को सौंपी पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ ने जिले में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पंद्रह वेंटिलेटर मशीनें स्थानीय प्रशासन को सौंपी हैं। कोरोना महामारी के दौरान यह वेंटिलेटर कई जीवन बचाने में सहायक साबित होंगे।