नैनीताल में बादल फटने से हाईवे बंद 1 उत्तराखंड के कई इलाकों में बुधवार शाम जोरदार बारिश हुई। भारी बारिश के चलते नैनीताल जिले में कई जगहों पर जबरदस्त नुकसान हुआ है। भारी बारिश के चलते कैंची धाम में पहाड़ी का मलबा आ गया, जिससे अल्मोड़ा-भवाली मार्ग पूरी रात बंद रहा। शिप्रा नदी के उफान में आने के कारण माता मंदिर में भी पानी घुसा है। अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहनों को एहतियात के तौर पर खैरना से वाया रामगढ़ खुटानी होते हुए भेजा जा रहा है। 2 , लालकुआ कोरोना महामारी पार्ट टू के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बरिष्ठ भाजपा नेता एंव पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार चौहान द्वारा कि मांग पर आज जिला प्रशासन द्वारा अम्बेडकर नगर वार्ड नंबर एक स्थित आवासी योजना के तहत बने 100 भवनों का निरीक्षण किया जिसे कोविड हेल्थ केयर सेंटर बनने को लेकर शासन को रिपोर्ट भेजने कि कारवाई की जायेगी। 3 कोरोना काल मे नियमों को ताक पर रखकर कोरोना के मरीजों का इलाज करने वाले एक निजी अस्पताल संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है इस मामले में हरिद्वार सीएमओ की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया था गिरफ्तार आरोपी का मेडिकल कराकर जेल भेज दिया गया है 4 कोरोनावायरस संक्रमित के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिससे कोरोना संक्रमित की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी से लोग जूझ रहे हैं। इसी को देखते हुए मंगलोर विधायक काजी निजामुद्दीन के आह्वान पर मुख्य विकास अधिकारी एवं एडीएम मंगलौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे और अस्पताल में डॉक्टरों और स्टाफ से बात की मंगलौर स्वस्थय केंद्र में कोरोना महामारी ने निपटने के लिए दस अतरिक्त बेड बढ़ाने की बात कही । 5 देश भर में कोरोना मरीजो का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार हर सफल प्रयास कर रही है वही जिला उधम सिंह नगर के जसपुर में जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सूबे के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय पहुचे वही पूर्व विधायक शैलेन्द्र मोहन सिंघल ओर व्लाक प्रमुख गुरताज भुल्लर भी उनके साथ मौजूद रहे वही अस्पताल पहुचकर उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया और आईशूलेस्न वार्ड में पहुचकर उन्होंने कोविड मरीजो से उनका हाल चाल जाना 6 जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने कल मंगलवार देर सांय कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लेने हेतु राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीकोट में स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि अस्पताल में निर्माणाधीन 30 बेड के आईसीयू कक्षों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें, ताकि मरीजों को इसका लाभ मिल सके।