MP में 17 मई के बाद भी जोरी रहेगा कोरोना कर्फ्यू मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता के नाम संदेश देते हुए कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाए जाने के संबंध में भी संकेत दे दिये हैं।सीएम ने आगे कहा कि, प्रदेश के वो जिले, जहां कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से नीचे आ गया है, वहां 17 मई के बाद धीरे-धीरे वैज्ञानिक ढंग से कोरोना कर्फ्यू को हटाने की व्यवस्था की जा सकेगी। 18+ के लिए सुबह 9 बजे से 11 बजे के बीच स्लॉट पब्लिश होंगे मध्यप्रदेश में 18 से लेकर 44 साल की उम्र के लिए टीकाकरण होने के 7 दिन बाद स्लॉट की जानकारी सार्वजनिक किए जाने की याद प्रशासन को आई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने माना है कि जिलों द्वारा कोविन पोर्टल पर ऑनलाइन सत्र पब्लिश करने का निश्चित समय नहीं है।अब टीकाकरण से एक दिन पहले सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे बीच ऑनलाइन सत्र कोविन पोर्टल पर पब्लिश करना होगा। विधायक के खिलाफ FIR,नरोत्तम ने कहा सख्त कार्रवाई करेंगे सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अफवाह फैलाने वाले मध्य प्रदेश के विदिशा के कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. बीजेपी मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र चौहान की शिकायत पर थाना सिविल लाईन विदिशा में कांग्रेस विधायक शशांक के खिलाफ धारा 188, 505 और 54 आपदा अधिनियम 2005 के तहत एफआईआर दी की गई. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि वैश्विक आपदा के समय लोगों को भ्रमित करने और अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. नकली रेमडेसिविर सप्लाई रैकेट में बड़ा खुलासा नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन रैकेट केस में बड़ा खुलासा हुआ है. गुजरात में इस रैकेट का पता चलते ही जबलपुर में आरोपी सपन जैन ने सुबूत मिटाने के लिए नकली इंजेक्शन्स को नर्मदा नदी में फेंक दिया था. यह बड़ा खुलासा गुजरात पुलिस के सामने खुद सपन जैन ने किया. उसके बाद टीम उसे लेकर कई ठिकानों पर गयी. भोपाल में तम्बाकू पदार्थों के सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध जन-स्वास्थ्य की रक्षा के लिए कोविड-19 से रोकथाम व बचाव के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अविनाश लवानिया ने भोपाल जिले के सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों, स्वास्थ्य संस्थानों सहित सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार के तम्बाकू पदार्थ तथा सिगरेट, बीड़ी, खैनी, गुटखा, पान मसाला व जर्दा इत्यादि का उपयोग तत्काल प्रभाव से पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। इसके तहत 200 रुपए जुर्माना और 6 माह तक की सजा का प्रावधान है। उज्जैन में पाटीदार डायग्नोस्टिक पर छापा उज्जैन में प्रशासन ने पाटीदार डायग्नोस्टिक सेंटर में छापामार कार्रवाई की है। इस सेंटर में बिना अनुमति के रेपिड एंटीजन टेस्ट हो रहा था जिसके बाद सेंटर को सील कर दिया है। पूर्व सीएम ने पत्र लिखकर की यह मांग राज्ससभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर कहा है कि आयुष्मान भारत योजना को अस्थाई तौर पर कोविड के इलाज के लिए लागू करना मध्यप्रदेश सरकार की अच्छी पहली है, लेकिन मध्यप्रदेश सरकार 'मुख्यमंत्री उपचार योजना' का लाभ उन्हें भी दें जो लोग इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आते। आने वाले 32 घंटों में बदलेगा मौसम राजधानी में मौसम शुष्क होने के बाद तेज धूप के कारण लोग गर्मी से बेहाल होने लगे हैं। बुधवार दिनभर तेज गर्मी के बाद शाम के वक्त आसमान में हल्के बादल छाए रहे। साथ ही हवा की गति भी थोड़ी तेज रही। इसके कारण थोड़ी सी राहत मिली। शहर का तापमान फिर 40 डिग्री को पार कर गया है।