MP में कोरोना से राहत, शहरों में मिलेगी छूट मध्यप्रदेश में काेरोना संक्रमण की रफ्तार पिछले एक सप्ताह से घटती जा रही है। यही वजह है कि 17 मई के बाद प्रदेश के 10 छोटे जिलों में लगे कर्फ्यू में ढील दी जा सकती है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर व जबलपुर में छूट की कोई उम्मीद नहीं है, क्योंकि इन जिलों में संक्रमण दर 10 से लेकर 25% तक है। ताऊ ते साइक्लोन बनने की संभावना मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है। अब अरब सागर में बनने वाले 'ताऊ ते' साइक्लोन (तूफान) के कारण भी प्रदेश में बारिश होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक पीके शाह ने बताया कि अरब सागर में 16 मई को ताऊ ते साइक्लोन बनने की संभावना है। मुक्तिधामों में अस्थियों का अंबार हिंदू परंपरा के अनुसार व्यक्ति की मौत होने के बाद उसकी अस्थियों को जल में प्रवाहित करने से मृत व्यक्ति की आत्मा को शांति मिलती है। लेकिन कोरोना काल में यह इंतजार बढ़ता ही जा रहा है। इंदौर के मुक्तिधामों में अस्थि कलश रखने के लिए जगह नहीं बची है। अस्थियां मुक्तिधाम में इधर-उधर पड़ी हुई हैं। घर में परिवार के साथ ईद की नमाज मध्यप्रदेश में ईद अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती कोविड प्रोटोकॉल के साथ मनाई जा रही है। ईद के मौके पर ज्यादातर लोगों ने अपने ही घर में परिवार के साथ ईद की नमाज पढ़ी। अमन और सुख-समृद्धि की कामना के साथ ही जल्द से जल्द महामारी खत्म करने की खुदा से दुआ की गई। अन्य राज्यों में भी लागू हो सकता MP मॉडल . मध्य प्रदेश का कोरोना नियंत्रण मॉडल अब देश के अन्य राज्यों में भी लागू हो सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के मॉडल की प्रति मंगाई है। केंद्र सरकार मॉडल के अध्ययन के बाद देश के अन्य राज्यों को अपनाने के लिये भेजेगी।