अक्षय तृतीया पर खुले यमुनोत्री धाम के कपाट 1 अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर आज दोपहर सवा 12 बजे यमुनोत्री के कपाट खुले। इस दौरान पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से करवाई गई। इसके लिए चारधान देवस्थानम बोर्ड ने 1101 रुपए मंदिर समिति के अध्यक्ष और उप जिलाधिकारी चतर सिंह चौहान को दिलाए। ये धनराशि पव उनियाल के माध्यम से दिलवाई गई है। 2 आपदा के इस दौर में जहाँ बहुत से लोग आपदा में अवसर ढूंढ़ रहे है और बेड रेमिडिसिवर सहित ऑक्सीजन की काला बाज़ारी करने में लगे हुए है वही मंगलौर के विधायक काजी निजामुद्दीन ने अपनी ही निजी खर्चे पर मुम्बई से 47 ऑक्सिजन केंटीनेटर मँगवाए है यह केंटीनेटर कोरोना के मरीजो को जीवनदान देने का काम करते है और सबसे ज्यादा किल्लत इस वक्त ऑक्सीजन की ही हो रही है 3 बीते 2 सालों में कई त्योहार कोरोना की भेंट चढ़ गए है तो वही इस बार ईद उल फितर का त्योहार भी कोरोना की भेंट चढ़ गया है हर बर्ष इस त्योहार को मुश्लिम ओर हिन्दू समाज आपस मे मिलकर बड़े धूम धाम से मनाते थे लेकिन इस बार कोरोना की बजह से इस त्यौहार का रंग फीका पड़ गया है जिला उधम सिंह नगर के जसपुर में कोविड नियमो का पालन करते हुए ईद की नमाज पढ़ी गई 4 रुड़की में आज ईद के त्यौहार पर ईदगाह में कोरोना महामारी की गाइडलाइन के अनुसार ही ईद की नमाज अदा की गई है। आज ईदगाह में सिर्फ सात लोगो ने ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही ईद की नमाज अदा की गई है। इस दौरान सुरक्षा को देखते हुए ईदगाह में पुलिस भी मौजूद रही है। 5 बीते चार दिन पूर्व नगर के अम्बेडकर नगर वार्ड एक स्थित मंदिर में स्थापित शिवलिंग को एक शरारती युवक द्वारा तोड़कर फेक दिया गया जिसे आक्रोशित स्थानीय लोगों के विरोध पर पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तार उसे जेल भेज दिया इधर आज नगर के हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मिलकर खंडित शिवलिंग कि मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान के साथ शिवलिंग कि पूनः स्थापना कराई ।इस दौरान भारी संख्या में पुलिस भी मौजूद रही।