Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
14-May-2021

जनता परेशान, यहां सांसद के घर लग रही वैक्सीन सांसद के घर लग रही वैक्सीन वैक्सीन लगवाने के लिए आम आदमी अस्पतालों में भटक रहा है। उसे स्लॉट नहीं मिल रहा, वहीं, दूसरी तरफ उज्जैन में सांसद अनिल फिरौजिया के घर पर पहुंचकर स्वास्थ्य अमला वैक्सीन लगा रहा है। वह भी सांसद के स्टाफ और समर्थकों को। कांग्रेस ने इसे भाजपा की मनमानी बताया तो सांसद ने कहा कि हमारा स्टाफ लगातार कोविड में काम कर रहा हैं। एमपी में शराब ठेके का लाईसेंस महंगा अब मध्यप्रदेश में शराब ठेके का लाइसेंस महंगा कर दिया गया है। अब लाइसेंस फीस 5 % से बढ़ाकर 10 % कर दी गई है। शराब दुकानों के अगले ठेके 10 महीनों के लिए बढ़ी हुई दर से ही दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में शुक्रवार शाम हुई कैबिनेट की बैठक में वाणिज्यिक कर विभाग के प्रस्ताव काे मंजूरी दे दी गई है। सिंगरौली में 24 मई सुबह तक लॉकडाउन संक्रमण को देखते हुए सिंगरौली में 24 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है। इससे पहले गुरुवार को धार और अशोक नगर में भी 24 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाया गया था। इसके अलावा रतलमा में 25 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है। भोपाल के हमीदिया अस्पताल में 10 दिन से एंटी फंगस इंजेक्शन नहीं कोरोना संक्रमण के साथ अब ब्लैक फंगस के बढ़ते मामले ने चिंता बढ़ा दी है। प्रदेश में ब्लैक फंगस के मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच इस बीमारी की दवा का भी टोटा शुरू हो गया है। भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती मरीजों के एंटी फंगस इंजेक्शन 10 दिनों से उपलब्ध नहीं है। शहडोल में सफाई के दौरान कुआं धंसा शहडोल में सफाई के दौरान कुआं धंस गया। इससे यहां काम कर रहे तीन लोग फंस गए। सूचना मिलते ही अफसर मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गए हैं। BJP नेता जयंत मलैया भोपाल तलब दमोह उपचुनाव में बीजेपी की हार के बाद निशाने पर आए पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री जयंत मलैया शुक्रवार को भोपाल पहुंचे. भोपाल में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा से बंद कमरे में उनकी मुलाकात हुई. माना जा रहा है कि उपचुनाव के बाद मिले नोटिस पर जयंत मलैया ने अपना पक्ष प्रदेश संगठन के सामने रखा है. भोपाल के गांवों में सब कुछ बंद शहरों के बाद अब गांवों में सब कुछ बंद कर दिया है। लोगों को मास्क पहनने से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग रखने के बारे में बताया जा रहा है। कलेक्टर के आदेश पर गांवों में सभी तरह के धार्मिक, सामाजिक और शादी समारोह पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इतना ही नहीं कानून का उल्लंघन पर सजा दिए जाने का भी ऐलान किया जा रहा है। भोपाल में रेमडेसिवर की कालाबाजारी सरकार के लाख दावों के बावजूद भी रेमडेसिवर इंजेक्शन की कालाबाजारी थम नहीं रही। भोपाल की कोलार पुलिस ने 5 इंजेक्शन के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें से एक आरोपी इंदौर सीट कवर वाला निकला। दूसरा उसका चचेरा भाई है। आरोपियों ने यह इंजेक्शन जेके अस्पताल के कर्मचारी से लिए थे। भोपाल में रुकवाया बाल-विवाह प्रशासन ने शुक्रवार को बैरसिया के दो गांवों में नाबालिग लड़कियों के बाल विवाह रुकवाए। दोनों ही जगह शादी की तैयारी चल रही थी। टीम ने दोनों परिवार को समझाया। दोनों के माता-पिता से लड़कियों के बालिग होने पर ही विवाह करने का शपथ पत्र दिया गया। घर में परिवार के साथ ईद की नमाज पढ़ी मध्यप्रदेश में ईद , अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती शिद्दत के साथ मनाई जा रही है। ईद के मौके पर ज्यादातर लोगों ने अपने ही घर में परिवार के साथ ईद की नमाज पढ़ी। अमन और सुख-समृद्धि की कामना के साथ ही जल्द से जल्द महामारी खत्म करने की खुदा से दुआ की गई। 24 घंटे में 8419 पॉजिटिव मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना के 8419 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके बाद प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 708621 हो गई है। वहीं, संक्रमण से मरने वालों की संख्या 6753 पहुंची है।