MP में अंधाधुंध फायरिंग मध्यप्रदेश के मुरैना में लॉकडाउन के बावजूद गुंडों के हौसले बुलंद हैं। ताजा मामला शुक्रवार का है। यहां के स्टेशन रोड नेकसिया वाली गली उत्तमपुरा क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते वाल्मीकि समाज के कुछ लोगों ने नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी जगदीश टैगोर पर हमला कर दिया। गुंडों ने दिनदहाड़े जगदीश के घर पर पत्थर फेंके। यही नहीं, जमकर कट्टे और बंदूकों से फायरिंग भी की। पुलिस ने मामले में चार लोगों को पकड़ा है। पांच दिनों पहले भी गुर्जर समाज के करीब दो दर्जन लोगों ने बाइक पर सवार होकर बाजार में फायरिंग कर दहशत फैलाई थी। इसमें एक महिला घायल हुई थी। मध्यप्रदेश में लॉकडाउन बढ़ना तय मध्यप्रदेश में मई माह में फिलहाल लॉकडाउन बढ़ना तय है। इसके संकेत मुख्यमंत्री ने दे दिए हैं। शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार धीरे-धीरे कम हो रही है, लेकिन मई माह में ढिलाई नहीं होगी, नौतपा 25 मई से 2 जून तक मध्य प्रदेश में नौतपा 25 मई से 2 जून तक होगा. लेकिन, इस नौतपे में मौसम के हालात मिले-जुले रहेंगे. मौसम विभाग का कहना है कि नौतपे के चार दिन ही गर्म रहेंगे, जबकि बाकी दिनों में बारिश होने की संभावना है. पिछली बार ही की तरह इस नौतपे में भी लोगों को भीषण गर्मी का सामना नहीं करना होगा. किल कोरोना अभियान का तीसरा चरण मध्यप्रदेश में 6 मई से किल कोरोना अभियान का तीसरा चरण शुुरू किया गया है। अभियान की सरकार को मिली रिपोर्ट के अनुसार शहरों से ज्यादा ग्रामीण इलाकों में संक्रमण फैला है। अभियान के तहत गांवों में 2,152 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जबकि शहरी क्षेत्रों में यह संख्या 1,327 बताई गई है