Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
15-May-2021

हालात सामान्य होने पर शुरु होगी चारधाम यात्रा 1 श्री गंगोत्री धाम के कपाट पूरे विधिविधान से साथ शनिवार को बैशाख शुक्ल तृतीया के शुभ मुहुर्त पर सुबह 7 बजकर 31 मिनट पर खुल गये हैं। इस अवसर पर मां गंगा की आरती हुई तथा जनकल्याण की कामना की गयी। वही, श्री गंगोत्री धाम के कपाट खुलने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत तथा पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बधाई दी है।कपाट खुलते ही पहली पूजा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा भेजी गई भेंट स्वरूप धनराशि साथ हुई।मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण चारधाम यात्रा स्थगित है स्थितियां सामान्य होने पर चारधाम यात्रा शुरू हो सकेगी। 2 मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज जिला अस्पताल गोपेश्वर में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट और कोविड सेंटर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने अगले दो दिनों में ऑक्सीजन प्लांट स्टॉलेशन का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पीजी कॉलेज गोपेश्वर में 18 से 44 वर्ष के नागरिकों को कोविड-19 के बचाव हेतु चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम का निरीक्षण भी किया। 3 उत्तराखंड कैडर के आईएएस सेंथिल पांडियन केंद्र में संयुक्त सचिव का पद संभालेंगे केंद्रीय कार्मिक विभाग की जारी सूची के मुताबिक सेंथिल को आयुष मंत्रालय में संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी दी गई है पांडियन केंद्रीय मंत्रालय में 5 साल की अवधि या अग्रिम आदेशों तक काम करेंगे 2002 बैच के आईएएस पांडियन का अगस्त 2019 में केंद्र सरकार में डेपुटेशन के लिए सूची बद्ध हो गए थे 4 जसपुर के ग्राम भगवंतपुर में सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता को एक्सपायरी चना बेचना भारी पड़ा गया उप जिलाधिकारी जसपुर ग्रामीणों की शिकायत पर एक टीम गठित कर मौके पर पहुँच गए जंहा पर सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कृपाल सिंह द्वारा ग्रामीणों को गेहूं चावल के साथ चना बांटा जा रहा था जो एक्सपायर हो चुका था नायाब तहसीलदार के नेतृत्व वाली टीम ने मौके पर पहुंचकर एक्सपायरी चने को जप्त कर गांव प्रधान के सुपुर्द कर दिया ग वहीं आगे की कार्रवाई की जा रही है 5 सरोवर नगरी नैनीताल में कोरोना नामक घातक बीमारी ने पैर पसारे हैं।जिससे नगर पालिका परिषद के वार्ड में कई हादसें हो गये।कई लोग मौत के आगोश में चले गये। इसी को लेकर सरोवर नगर में पालिका प्रशासन की पहल में सुबह से ही पर्यावरण मित्र वार्ड वार्ड में जाकर दवा छिड़काव का कार्य कर रहें हैं। इधर राहुल व उसकी टीम ने बताया वह छुट्टी के दिन भी दवा छिड़काव का कार्य कर रहे हैं। इस कार्य को लेकर लोगों में पर्यावरण मित्र व नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा की काबिले तारीफ की जा रही है। 6 उत्तराखंड के अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करवाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई ऑक्सीजन एक्सप्रेस आज ऑक्सीजन की दूसरी खेप लेकर हर्रावाला, देहरादून पहुंची। राज्य को दूसरी खेप में 100 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिली है, जो विभिन्न जिलों को मांग के अनुरूप वितरित की जाएगी। केन्द्र सरकार द्वारा किए गए इस सहयोग के लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया ।