फिर बढ़ा लॉकडाउन मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में लॉकडाउन के बाद कुछ ब्रेक लगा है लेकिन अभी भी हालात खतरनाक बने हुए हैं। जिसे देखते हुए प्रदेश के अलग अलग जिलों में अब कोरोना कर्फ्यू की समय बढ़ाई जा रही है। इसी क्रम में विदिशा और रायसेन जिले में 31 मई तो नरसिंहपुर में 25 मई तक के लिए और सिंगरौली में 24 मई की सुबह 6 बजे तक के लिए कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाए जाने का फैसला लिया गया है। MP में नए मामलों में कमी, 72 मौतें मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। पिछले 24 घंटे में 7,571 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। एक महीने बाद नए केस में 8 हजार की कमी आई है। पिछले 10 दिन से कोरोना के केस हर दिन कम हो रहे हैं। 23 मई तक नहीं चलेंगी बसें मध्यप्रदेश से 4 राज्यों के लिए बस सेवा अब 23 मई तक बंद ही रहेंगी। प्रदेश में लॉकडाउन की वजह से परिवहन विभाग ने यह कदम उठाया है। इससे पहले इन पर 15 मई तक रोक थी। इसके लिए विभाग ने शनिवार को नए आदेश जारी कर दिए। ऑक्सीजन की कमी न हो इसलिए पेड़ पर लगाई कुर्सी इंदौर में एक बुजुर्ग जिंदगी बचाए रखने के लिए अनूठी सीख दे रहे हैं। दरअसल, इंदौर के समीप राऊ रंगवासा के 67 वर्षीय राजेंद्र पाटीदार ने रोज शुद्ध हवा की आपूर्ति के लिए 24 घंटे ऑक्सीजन देने वाले पीपल के पेड़ पर ही अपना डेरा डाल रखा है। लिहाजा सुबह से लेकर शाम में उन्हें जब भी मौका मिलता है, वह ऑक्सीजन की कमी को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पीपल के पेड़ पर चढ़ जाते हैं और जाकर मचान पर बैठ जाते हैं। गैलेक्सी मामले में 22 दिन बाद FIR 22 अप्रैल की देर रात उखरी स्थित गैलेक्सी हॉस्पिटल में ऑक्सीजन समाप्त होने से हुई पांच मौतें अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से हुई थीं। 22 दिन बाद पुलिस ने FIR दर्ज की, तो अस्पताल प्रबंधन के नाम आरोपियों की सूची से बाहर हो गए। भोपाल में सुसाइड की कोशिश भोपाल के बड़े तालाब में वीआईपी रोड पर से शनिवार सुबह बीकॉम फर्स्ट ईयर की छात्रा ने छलांग लगा दी। पानी में गिरने के बाद लड़की जान बचाने के लिए छटपटाने लगी। इसी दौरान एक युवक ने पानी में छलांग लगाकर लड़की को किनारे पर ले आया। वह छात्रा का बड़ा भाई निकला। बाद में गोताखोरों की मदद से लड़की को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इंदौर में नकली रेमडेसिविर से अब तक 8 मौत गुजरात की फैक्टरी में तैयार नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन से इंदौर में अब तक 8 गंभीर संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इस मामले में पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि 24 से 26 अप्रैल के बीच 48 घंटे में ही 700 नकली इंजेक्शन बिक गए थे। ब्लैक फंगस से जंग की तैयारी मध्य प्रदेश में अब काेरोना के साथ अब ब्लैक फंगस से जंग की तैयारी शुरू हो गई है। प्रदेश में 100 से ज्यादा मरीज मिलने के बाद अब भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर व रीवा मेडिकल कॉलेज में इसके इलाज के लिए विशेष वार्ड बनेंगे। MP में ताऊ-ते तूफान का इफेक्ट मध्यप्रदेश में अगले चौबीस घंटों के दौरान तेज हवाओं और गरज चमक के साथ साथ बारिश होगी। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इसमें कहा गया है कि प्रदेश के इंदौर और भोपाल समेत 4 संभागों के अलावा जबलपुर-ग्वालियर समेत 12 जिलों में बारिश होगी। कोरोना को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा - उषा ठाकुर गांवों में फैल रहे कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए शनिवार को मंत्री तुलसी सिलावट, मंत्री उषा ठाकुर, कलेक्टर मनीष सिंह के साथ महू के गांवों में पहुंचे। यहां ग्रामीणों को मंत्री ठाकुर ने कहा कि यदि पहले दिन से ही इलाज मिल जाए, तो आप जल्द स्वस्थ हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है। नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण उज्जैन में अब बिना काम से घर से बाहर निकले तो आपकी गाड़ी पुलिस जब्त करेगी। दरअसल कोरोना कर्फ्यू में लगातार समझाइश देने के बावजूद भी कुछ लोग समझने के नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं संक्रमण की दर में बहुत ज्यादा कमी भी नहीं देखने को मिल रही है।