MP की सांसद को गौमूत्र पीने से नहीं हुआ कोरोना मध्यप्रदेश की भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कोरोना को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि गौ मूत्र अर्क पीने से फेफड़ों का इंफेक्शन दूर हो जाता है. इससे कोरोना वायरस से भी बचा जा सकता है. प्रज्ञा ने कहा कि मैं खुद भी गौ मूत्र अर्क लेती हूं. इसकी वजह से मुझे कोई दवाई लेने की जरूरत नहीं पड़ती है साथ ही मुझे अभी तक कोरोना नहीं हुआ। निजी अस्पतालों पर सख्त रुख मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड का इलाज करने से इनकार करने वाले निजी अस्पतालों पर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि कोविड उपचार योजना के तहत संबद्ध कोई भी प्राइवेट अस्पताल बेड खाली होने पर कोविड का निःशुल्क उपचार से नहीं कर सकता। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उमंग सिंघार के बंगले में महिला ने लगाई फांसी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के शाहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता उमंग सिंघार के बंगले में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस पूरे मामले में युवती ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के पर्स से सुसाइड नोट बरामद किया है। 9.10 लाख लोगों को वैक्सीनेशन का टारगेट मध्यप्रदेश में 18 से 44 साल तक के लाेगों को कोरोना का टीका लगाने का अभियान आज 17 मई से शुरू हो रहा है। सरकार ने 31 मई तक 9.10 लाख लोगों को वैक्सीनेशन का टारगेट रखा है। चक्रवाती तूफान ताऊ ते का असर मध्य प्रदेश में चक्रवाती तूफान ताऊ ते का असर दिखने लगा है। रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाने के साथ बारिश हुई। राजधानी में भी रविवार देर रात करीब 9:30 बजे गरज-चमक और हवा के साथ तेज बारिश होने लगी।