Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
17-May-2021

MP में कंट्रोल में कोरोना ! सरकार का दावा : MP में कंट्रोल में कोरोना कोरोना (Corona) अब मध्य प्रदेश को कुछ राहत देता दिख रहा है. यहां अब कोरोना कंट्रोल में आने लगा है. संक्रमण की दर लगातार घट रही है जो गिरकर 9 फीसदी पर आ गयी है. वहीं रिकवरी रेट बढ़कर 90 प्रतिशत के पास पहुंचने वाला है. कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) के कारण हालात नियंत्रण में आते दिख रहे हैं. CM शिवराज ने PM मोदी से फोन पर की बात मपी में कोरोना के हालात पर सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच एक बार फिर फोन पर बात हुई. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया कि मध्यप्रदेश में स्थिति अब नियंत्रण में है. प्रदेश में पॉजिटिव केस 5921 आए हैं जबकि डिस्चार्ज पेशेंट की संख्या 11513 है. मध्य प्रदेश की आज रिकवरी रेट 87% है और पॉजिटिव रेट 9 % है. MP में कर्मचारियों को राहत मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से कई फ्रंट लाईन वर्कर्स की मौत हो चुकी है। वायरस की चपेट में आकर कई डॉक्टर, नर्स और पुलिस जवान जान गंवा चुके हैं। इस बीच शिवराज सरकार दो योजनाएं लागू करने जा रही है। मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुंकपा नियुक्ति योजना और विशेष अनुग्रह योजना। यह घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को की है। सोनिया के बेटे का बड़ा बयान पूर्व वन मंत्री और गंधवानी से कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार को सुसाइड करने वाली 39 साल की गर्लफ्रेंड सोनिया के बेटे आर्यन ने एक बड़ा बयान दिया है। उसने सिंघार पर यह कहते हुए आरोप लगाने से मना कर दिया कि उनके पास कोई सबूत नहीं है। शनिवार को नानी से मां ने बात की थी। उन्होंने ऐसा कुछ गंभीर नहीं बताया था। एक महीने में ही मां और सिंघार शादी करने वाले थे।इधर कोलार सनखेड़ी विश्राम घाट में सोनिया का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया। इस दौरान सिंघार भी पूरे समय मौजूद रहे। भोपाल SDM और ड्रग इंस्पेक्टर पर बैठाई जांच भोपाल के निजी अस्पताल में कोरोना से एक वरिष्ठ महिला वकील की मौत हो गई। इसको लेकर एक वकील ने शिकायत कर मामले की जांच कराने की अपील की। इस मामले में ड्रग इंस्पेक्टर और SDM को काम में लापरवाही बरतने पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की। इसे देखते हुए स्वास्थ्य आयुक्त सह सचिव आकाश त्रिपाठी ने आरोप की जांच कराने के निर्देश भोपाल कलेक्टर को जारी कर दिए हैं। गौमूत्र पीने से नहीं हुआ कोरोना - सांसद साध्वी प्रज्ञा भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने गो मूत्र से कोरोना संक्रमण रोकने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि वे खुद प्रतिदिन गो मूत्र का अर्क लेती हैं। इसी कारण अब तक इस संक्रमण से बची रहीं और इसके चलते उन्हें आगे भी संक्रमण नहीं होगा। यह बात प्रज्ञा ने रविवार को भोपाल के संत नगर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही। इसका वीडियो सोशल मीडिया में सोमवार को वायरल हुआ। कांग्रेस प्रवक्ता की पुलिस से बहसबाजी उज्जैन में सोमवार को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी का दौरा हुआ। मंत्री कोरोना समीक्षा बैठक हेतु जिले के आलाधिकारियों के साथ चर्चा करने कोठी रोड स्थित बृहस्पति भवन पहुंचे थे। जहां कुछ देर बाद ही प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नूरी खान हाथ मे फूल और ज्ञापन लिए पहुंची। जिन्हें पुलिस वालों ने रोका और कहा आप यह हमें दे दीजिए हम पहुंचा देंगे। अभी ऐसे कोई अनुमति मिलने की नहीं है। भोपाल में चिरायु अस्पताल की मनमानी जारी राजधानी के चिरायु मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की मनमानी में मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना के तहत इलाज करने से मना करने के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। लगातार दूसरे दिन सोमवार को अन्य मरीज के परिजनों ने अस्पताल पर आयुष्मान योजना से इलाज से मना करने का आरोप लगाया है। इससे पहले रविवार को भी एक परिजन ने इसी तरह का आरोप लगाया था। कलेक्टर ने इसकी जांच के आदेश भी दिए थे। सागर में पलटा ऑक्सीजन से भरा टैंकर मध्य प्रदेश के सागर में बड़ी घटना हो गई. झारखंड के कोरबा से ऑक्सीजन लेकर आ रहा टैंकर सागर-दमोह रोड पर पलट गया. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. टैंकर में किसी तरह का लीकेज नहीं है. MP में ताऊ ते तूफान का दिखा असर मध्यप्रदेश में अरब सागर में उठे तूफान ताऊ-ते का असर दूसरे दिन भी दिखा। रविवार को तूफान के कारण प्रदेश के अधिकतर जिलों में तेज हवा के साथ बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने सोमवार को भी तूफान के कारण तेज हवा, गरज-चमक के साथ हल्की-मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इंदौर में तेेज हवा के साथ बूंदाबांदी भी हुई।