ताऊ ते ने मचाई तबाही, समुद्र में डूबा भारतीय जहाज चक्रवाती तूफान ताउते ने बीते दिन महाराष्ट्र में अपना असर दिखाया, तो वहीं उसके बाद इसने गुजरात में प्रवेश किया. कोरोना संकट के बीच आए इस तूफान ने कई जगह तबाही मचाई, तूफान के कारण बड़ी तैयारियां भी करनी पड़ीं, जिसकी वजह से नुकसान को कुछ हदतक काबू में किया जा सका. समुद्र में फंसा जहाज डूबा मुंबई से 175 किलोमीटर दूर हीरा ऑयल फील्ड्स के पास ताऊ ते तूफान की वजह से फंसा भारतीय जहाज P-305 समुद्र में डूब गया है। भारतीय नौसेना ने इसमें सवार 146 लोगों को बचा लिया है, जबकि 170 से ज्यादा लापता हैं। इसी जगह एक और भारतीय जहाज फंसा है। बताया जा रहा है कि इसमें 137 लोग सवार हैं। इनमें से 38 को सुरक्षित निकाल लिया गया है। स्वास्थ्य सेवाएं राम भरोसे इलाहाबाद हाई कोर्ट ने साफ कहा है कि मौजूदा हालात में सूबे के गांवों, कस्बों और छोटे शहरों में स्वास्थ्य सेवाएं राम भरोसे हैं. जस्टिस अजीत कुमार और जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा की बेंच ने सरकार को कई सुझाव दिए हैं. डॉक्टर केके अग्रवाल की कोरोना वायरस से मौत इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के पूर्व अध्यक्ष और पदमश्री से सम्मानित डॉक्टर केके अग्रवाल की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई है. केके अग्रवाल के परिवार ने बताया कि उन्होंने कल रात साढ़े 11 बजे आखिरी सांस ली. केके अग्रवाल की उम्र 62 साल थी और वह करीब एक हफ्ते से वेंटीलेटर पर थे. । मदन मित्रा और सोवन चटर्जी की हालत बिगड़ी नारदा स्टिंग केस में गिरफ्तार किए गए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) विधायक मदन मित्रा और पूर्व मंत्री सोवन चटर्जी की देर रात हालत बिगड़ गई. इन दोनों नेताओं को प्रेसिडेंसी जेल से देर रात एसएसकेएम अस्पताल के वुडबर्न ब्लॉक में शिफ्ट किया गया. वहीं, मंत्री फिरहाद हकीम और मंत्री सुब्रत मुखर्जी को प्रेसिडेंसी जेल के वीआईपी वार्ड में रखा गया है.