शमशान घाट दे रहे शांति का संदेश 1 राजधानी देहरादून में मौजूद तीन श्मशान घाटों, लक्खी बाग श्मशान घाट, नालापानी श्मशान घाट और चंद्रबनी श्मशान घाट, में शवों की आग ठंडी पड़ने लगी है। यह बात हम यू ही नही कह रहे है बल्कि, श्मशान घाटों में रोजाना आ रही शवों के आंकड़े इस बात की तस्दीक कर रहे है। देहरादून के मुख्य तीन श्मशान घाटों पर देहरादून ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्रों से भी शव लाए जाते हैं। लेकिन अब इन श्मशान घाटों पर शवो के आने की संख्या घटती जा रही है। जो दून वासियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। 2 बाबा बदरीनाथ धाम के कपाट आज ब्रह्म मुहूर्त में 4 बजकर 15 मिनट पर विधि-विधान से पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठान के बाद खुल गए । श्री बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी और धर्माधिकारी भुवन चंद उनियाल की अगुवाई में तीर्थ पुरोहित सीमित संख्या में मंदिर में भगवान बदरी विशाल की पूजा-अर्चना नियमित रूप से करेंगे। 3 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में कोविड की रोकथाम के लिए उत्तराखंड समेत 10 राज्यों के 46 जिलाधिकारी एवं आयुक्तगणों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फीडबैक लिया। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सचिवालय से वर्चुअल जुड़ते हुए प्रतिभाग किया। उत्तराखंड से जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने इस वर्चुअल बैठक में प्रतिभाग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राजधानी देहरादून में कोविड की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में अवगत कराया। 4 ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य सुविधाओं को कोविड उपचार के अनुकूल बनाने के क्रम में मंगलवार को देहरादून जनपद के कोविड उपचार व्यवस्थाओं के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गणेश जोशी द्वारा राजपुरएवं भगवंतपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर वहां मौजूद व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा निर्देशित किया गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण रोकने तथा उपचार हेतु तत्काल प्रयास किए जाएं। इसी क्रम में हम अपने नगरों के सीमांत क्षेत्रों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जानकारी, जांच तथा उपचार सुविधाएं विकसित करने के काम में लगे हैं। 5 चाहे कोई कितनी जतन कर ले पर सस्ते के चक्कर में सरोवर नगरी में सब्जियां खरीदने वाले बाज नहीं आयेगे। यह भीड़ सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने वालों की है।जिन्हें न कोरोना का डर और न ही शारिरिक दूरी का भय केवल सब्जी सस्ती मिल जाये। पुलिस प्रशासन, नगर पालिका, भी मूक दर्शक बन जा रही हैं। जबकि प्रशासन ने खुले मैदान में सब्जी मंडी लगाने के आदेश दिए हैं। पर यह कारगर साबित होती नही दिख रही है। 6 किच्छा नगर पालिका के वार्ड सभासद अपने वार्डो की समस्याओं का ज्ञापन लेकर नगर पालिका पहुंचे थे जिस पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अपने काम में व्यस्त थे व्यस्त होने के कारण नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने वार्ड सभासदों से ज्ञापन लेने व मिलने से मना कर दिया जिससे वार्ड सभासद नाराज होकर नगर पालिका के अंदर धरने में बैठ गए 7 कालाढूंगी के बरिष्ठ भाजपा नेता एंव पूर्व प्रशिक्षण प्रमुख मनोज पाठक द्वारा विधानसभा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए योजनाबद्ध तरीके से ग्रामीण क्षेत्रों को सेनीटाइज करने का अभियान चलाया जा रहा है। वही मनोज पाठक द्वारा सैनिटाइजेशन दल के साथ स्वयं उपस्थित रहकर विभिन्न क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन कर आम जनों को घर पर ही रह कर कोरोना की चेन तोड़ने में सहयोग करने की अपील कि जा रही हैं