MP में नवजात के पैर का अंगूठा और एड़ी चूहों ने कुतरी 1 MP के सबसे बड़े अस्पताल में लापरवाही मध्यप्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल महाराजा यशवंतराव (एमवाय) में बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां पहली मंजिल पर नर्सरी में भर्ती एक नवजात के पैर का अंगूठा और एड़ी चूहों ने कुतर दिया। इससे उसकी जान संकट में पड़ गई। परिजनों ने हंगामा किया तो खुलासा हुआ। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने जांच कमेटी बना दी 2 भिंड में पकड़ाया फर्जी जज उत्तर प्रदेश के छिपरा मऊ का रहने वाला एक युवक भिंड में सिविल जज बनकर रह रहा था। वह मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश लोगों से केसों को रफा-दफा करने के नाम से ठगी करता था। भिंड पुलिस ने युवक को दबोचा लिया। युवक के पास से एक गाड़ी मिली जिस पर भी वो न्यायाधीश लिखा कर घूमता था। 3 मानवाधिकार आयोग का शिवराज सरकार को नोटिस मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग ने शिवराज सरकार को नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि कोरोना की तीसरी लहर आती है तो इससे निपटने के लिए क्या तैयारी की गई है? कोरोना महामारी के अलावा ब्लैक फंगस के इलाज को लेकर भी जानकारी देने को कहा गया है। 4 MLA उमंग सिंघार के बचाव मेें उतरे कांग्रेसी नेता महिला मित्र के सुसाइड मामले में फंसे मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और गंधवानी सीट से कांग्रेस विधायक उमंग सिंगार के समर्थन में अब पार्टी के कई बड़े नेता उतर आए हैं। इस संबंध में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और पीसी शर्मा समेत कुछ कांग्रेसी नेताओं ने मंगलवार दोपहर मध्य प्रदेश के DGP से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सिंघार के खिलाफ राजनीति से प्रेरित मामला दर्ज किया गया है। उन्हें फंसाया जा रहा है। 5 ब्लैक फंगस (म्यूकर माइकोसिस) के इंजेक्शन के रेट तय मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से ब्लैक फंगस (म्यूकर माइकोसिस) के केस बढ़ रहे हैं। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के सचिव आकाश त्रिपाठी ने बताया कि इस बीमारी के इलाज के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और रीवा मेडिकल कॉलेज में विशेष यूनिट बनाई गई हैं। 6 चिरायु प्रबंधन ने मरीज से एडवांस जमा कराए 2 लाख रु. लौटाए राजधानी भोपाल के चिरायु मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने 24 घंटे के अंदर आयुष्मान कार्ड होल्डर मरीज के परिजन से एडवांस जमा कराए 2 लाख रुपए वापस लौटा दिए है। साथ ही मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना के तहत आयुष्मान कार्ड से इलाज करने का आश्वासन दिया है। इसकी जानकारी मंगलवार को मरीज के रिश्तेदार योगेंद्र रघुवंशी ने वीडियो जारी करके दी। 7 कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना मध्य प्रदेश में कोरोना काल के बीच विपक्ष ने अब सरकार को घेरना भी तेज कर दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने आज लगातार ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि गीला हुआ गेहूं खरीदी केंद्रों पर नहीं लिया जा रहा है. उनहोने सरकार से मांग की है कि जिला गेहूं खरीदने के लिए सरकार को तत्काल दिशा निर्देश जारी करना चाहिए. 8 नहीं लगा पाए कोरोना की दूसरी लहर का अंदाजा - स्वास्थ्य मंत्री मध्य प्रदेश (MP) में कोरोना (Corona) की दूसरी लहर में भयानक तबाही के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने माना कि हम पहले से स्थिति का आंकलन नहीं कर पाए. हमें अंदाज नहीं था कि कोरोना की दूसरी लहर इतनी भयावह होगी. मंत्री आज उज्जैन में थे. वो यहां कोरोना के हालात की समीक्षा करने आए थे. 9 मध्यप्रदेश के कई हिस्साें में बारिश मध्यप्रदेश में अरब सागर में बना ताऊ ते तूफान के कारण प्रदेश में अगले दो दिन तक कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है। मंगलवार दोपहर बाद बुंदेलखंड और होशंगाबाद क्षेत्र में जमकर बारिश हुई। शाम 5 बजे के बाद गुना में भी जमकर बारिश हुई। प्रदेश में अधिकतर जगहों पर बादल छाए हुए हैं। रात तक बारिश हो सकती है।