एमपी में आई नई आफत ! 1 एमपी में आई नई आफत ! कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस ने मध्यप्रदेश को जकड़ना शुरु कर दिया है. हालात यह है कि जिस तेज़ी से इसके मरीज़ बढ़े हैं उसी तेज़ी से इसके इलाज में इस्तेमाल होने वाला इंजेक्शन बाजा़र से गायब हो गया है. अब ज़रूरतमंद दुकान-दुकान भटक रहे हैं लेकिन उसके इंजेक्शन नहीं मिल रहे हैं. 2 MP में 1 जून से हट सकता है लॉकडाउन मध्यप्रदेश में 31 मई के बाद लॉकडाउन से राहत मिलने लगेगी। शुरुआत उज्जैन से हो सकती है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके संकेत दिए हैं। बुधवार को उज्जैन पहुंचे मुख्यमंत्री ने क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में कहा कि 31 मई तक सख्त लॉकडाउन रहेगा। इसके बाद 1 जून से धीरे-धीरे जिलों को खोला जाएगा। 3 प्रदेश को मिले 100 और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से जहां पूरा देश लड़ रहा है वही संकट की स्थिति को काबू में लाने के प्रयास किए जा रहे हैं इस बीच ही आज बुधवार को राजधानी के मालवीय भवन के ड्रग स्टोर में 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मिले है जिस मौके पर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग मौजूद रहे। आपको बता दें कि, यह कंसंट्रेटर विश्व स्वास्थ्य संगठन से प्राप्त हुए हैं। 4 MP में पहली बार 72,756 कोरोना टेस्ट मध्य प्रदेश में पहली बार 18 मई को एक दिन में 72 हजार से ज्यादा करोना के सैंपल टेस्ट की रिपोर्ट में 5,065 पॉजिटिव केस मिले। संक्रमण दर भी घटकर 7% हो गई है। इसकी वजह रैपिड एंटीजन टेस्ट ज्यादा होना है। 5 कांग्रेस विधायक ने डॉ. हर्षवर्धन को गोमूत्र भेजा साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के गोमूत्र से कोरोना ठीक होने वाले बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन को गोमूत्र की शीशी कूरियर के जरिए भेजी है और उनसे साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के दावे का वैज्ञानिक आधार मांगा है. 6 मंत्री का परिवार इंजेक्शन बेच रहा - कांग्रेस विधायक रेमडेसिविर की कालाबाजारी में प्रभारी मंत्री की पत्नी के ड्राइवर का नाम आने के बाद राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने आरोप लगाया है कि मंत्री का परिवार इंजेक्शन बेच रहा है। उन्होंने मंत्री तुलसी सिलावट से तत्काल इस्तीफे की मांग की है। 7 मोखा के बेटे सहित तीन और बने आरोपी नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में एसआईटी ने मोखा के फरार चल रहे बेटे हरकरण सिंह मोखा सहित रीवा के सुनील मिश्रा और राकेश शर्मा को भी आरोपी बनाया है। अब तक इस मामले में मोखा दंपती सहित अब तक आठ आरोपी बनाए जा चुके हैं। 8 4 महीने में फिर बदल दिये गए मुरैना एसपी मुरैना एसपी सुनील कुमार पांडे का तबादला कर दिया गया है. मुरैना जहरीली शराब कांड के बाद उन्हें यहां भेजा गया था. लेकिन जिले में माफिया हावी होने और कानून व्यवस्था बिगड़ने के कारण हटा दिया गया. ललित शाक्यवार मुरैना के नये एसपी होंगे. 9 लॉकडाउन में मध्यवर्ग को आर्थिक पैकेज दे सरकार - आरिफ मसूद कोरोना संक्रमण को रोकने लागू लॉकडाउन के कारण काम धंधे बंद हैं। इस वजह से लोगों की माली हालत खराब है। इसको लेकर भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने प्रदेश सरकार से मध्य वर्ग के लोगों के लिए आर्थिक पैकेज जारी करने की मांग की। 10 नॉर्थ एमपी में भारी बारिश की संभावना मध्य प्रदेश में चक्रवाती तूफान ताऊ ते के असर से पिछले दो से तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। मंगलवार को प्रदेश के 30 जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। बुधवार को भी नॉर्थ एमपी में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश और राजधानी समेत बाकी प्रदेश में बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की संभावना है।