नेशनल हाईवे बंद ! 1 देर रात से हो रही मूसलाधर बारिश ने लोगो की मुश्किले बढ़ा दी हैं, भारी बारिश के चलते हल्द्वानी-अल्मोड़ा एनएच 87 गेठिया में वीरभट्टी पुल के नजदीक मलवा आने से बंद हो गया है, हाइवे खोलने के लिए रानीबाग से जेसीबी को भेज दिया गया है, बारिश के चलते मलबा हटाने में लोक निर्माण विभाग को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, मलबा आने से एनएच 87 पर जाम लग गया, वाहनों की आवाजाही अभी भी प्रभावित है, 2 कुंभ मेला समाप्त होने के बाद हरिद्वार जिला प्रशासन द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बैरागी कैंप में बैरागी अखाड़ों द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया था इसी को लेकर तीनों अखाड़ों के साधु संतों द्वारा धरना दिया जा रहा था आज बैरागी अखाड़ों के साधु संतों की राज्यमंत्री यतीश्वरानंद और निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाश आनंद गिरी के साथ बैठक हुई बैठक के बाद बैरागी अखाड़ों के साधु संतों ने अपने धरने को समाप्त कर दिया 3 रुड़की के रामपुर क्षेत्र में पिरान कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने रामपुर के मदरसे में कैम्प लगवा कर कोविड टेस्ट और वेक्सीन लगवाने के काम शुरू कर दिया इस मौके पर जॉइन्ट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल भी मौके पर पहुँची और वेक्सिनेशन व कोविड टेस्ट का काम शुरू करवाया 4 कोविड के प्रभारी मंत्री बंशीधर भगत ने राज्य में लगातार हो रही कोरोना वैक्सीन की कमी पर बोलते हुए कहा की राज्य में वैक्सीन समाप्त नहीं हुई है हां यह जरूर है कि कई जगह वैक्सीन की कमी है क्योंकि उत्पादन के हिसाब से ही वैक्सीनेशन का आवंटन हो रहा है लेकिन जल्दी हालात सामान्य हो जाएंगे और भारी मात्रा में वैक्सीन उत्तराखंड को आएगी 5 पौड़ी में कोरोना की भयावह स्थिति की बीच सतपुली थाना क्षेत्र की महिला पुलिस इन दिनों उन ट्रक ड्राईवरर्स के लिये भी मसिहा बनकर अपनी मैस में फूड पैकिटस तैयार रही है जो ट्रक ड्राईवर कोरोना कफ्र्यू के बीच खाघान्न सब्जी समेत तमाम जरूरी सामान को समय पर शहरों मंे पहुंचा रहे हैं जिनकी बदौलत जनता को समय पर हर जरूरी सामान भी मुहया हो पा रहा है 6 नैनीताल जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण कि रोकथाम के लिये 67 लोगों के रेपिड टेस्ट किये गये जिसमे आई रिपोर्ट में 4 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले जिसके बाद स्वास्थ विभाग कि टीम ने संक्रमित लोगो को होम आइसोलेट करते हुए कोरोना किट उपलब्ध कराते हुए एहतियात बरतने के निर्देश दिये । 7 कल सुबह से उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश में भी उत्तराखंड के जांबाज पुलिसकर्मी कोरोना संकट झेल रहे लोगों के लिए अपनी सेवा भावना बनाये हुए है , ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग- 58पर तोताघाटी से देवप्रयाग तक जगह- जगह मलवा व बडे- बडे पत्थर गिर रहे हैं,लगातार बारिश होने के कारण जे.सी.वी. मशीन काम नही कर पा रही है परन्तु इस महामारी में कई बीमार लोगों को ले जा रही एम्बुलेंस के लिए रास्ता बनाने की जिम्मेदारी भी टिहरी जनपद की देबप्रयाग पुलिस निभा रही है