Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
20-May-2021

पूरे देश में लागू होगा MP का 'कोरोना मॉडल' ध्य प्रदेश के कोरोना मॉडल को पूरे देश में लागू किया जा सकता है. सीएम शिवराज सिंह चौहान के आइडिया को पीएम नरेंद्र मोदी ने सराहा है. इस मॉडल से मध्यप्रदेश में पॉजिटिविटी रेट में तेजी से कमी आई है और रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ा रहा है. कोरोना नियंत्रण में इंदौर अभी भी चुनौती सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज इंदौर में कोरोना हालात की समीक्षा की . सीएम ने कहा प्रदेश भर में पोस्ट कोविड सेंटर खोले जाएंगे. कोरोना नियंत्रण में इंदौर खरगोन और धार जिला अभी भी हमारे सामने चुनौती बना हुआ है. इंदौर ने कोरोना संक्रमण रोकने में सराहनीय कदम उठाए हैं. कोरोना संक्रमित एडवोकेट को 25 हजार रुपए देगी सरकार मध्य प्रदेश के कोरोना संक्रमित एडवोकेट को राज्य सरकार आर्थिक सहायता देगी। इसके लिए मध्य प्रदेश अधिवक्ता चिकित्सीय (कोरोना से गंभीर रूप से संक्रमित) सहायता योजना का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके तहत काेरोना संक्रमित एडवोकेट को अधिकतम 25 हजार रुपए आर्थिक सहायता दी जाएगी। भोपाल में 100 फीट ऊंचे टावर पर लगाई फांसी भोपाल के भारत टॉकीज तिराहे पर लगे एक मोबाइल टॉवर पर एक युवक चढ़ गया। काफी ऊंचाई पर चढ़े युवक को बचाने के लिए एक लड़का भी चढ़ गया। इसी दौरान युवक ने हाथ में लिए कपड़े से फंदा बनाकर गले से बांध लिया। इससे वह कुछ देर बाद बेहोश गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 100 फीट की ऊंचाई पर पहुंची उसे सीपीआर देते हुए धीरे-धीरे नीचे लाकर तत्काल अस्पताल भेज दिया गया। मंत्री के विस क्षेत्र में धक्के वाली एंबुलेंस मप्र सरकार में वन मंत्री विजय शाह के क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं वेंटिलेटर पर हैं। मंत्री को अपने विस क्षेत्र को नई एंबुलेंस की सौगात दिलाने की घोषणा महंगी पड़ गई। घोषणा के बाद स्वास्थ्य विभाग ने विधानसभा मुख्यालय पर पुरानी एंबुलेंस भेज दी। उसका शुभारंभ भी मंत्री के हाथों से कराया। एंबुलेंस स्टार्ट करने के लिए मंत्री तक को धक्का लगाना पड़ा, लेकिन वह स्टार्ट नहीं हुई। कंडम एंबुलेंस देख मंत्री अफसरों पर गुस्सा हो गए। MP में कोरोना के खौफ के बीच बड़ी राहत मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब धीमी हो रही है। पिछले 24 घंटे में 4,952 केस मिले, जो 30 दिन में सबसे कम हैं। इससे पहले 9 अप्रैल को 4,986 केस मिले थे। संक्रमण दर 7 दिन में 12 से घटकर 6% पर आ गई है, लेकिन कोरोना से मरने वालों की संख्या कम नहीं हो रही है। पूर्व मंत्री उमर सिंघार के लिए कांग्रेस एकजुट सोनिया भारद्वाज के सुसाइड में फंसे मध्यप्रदेश के पूर्व वन मंत्री और गंधवानी से विधायक उमंग सिंघार के पक्ष में गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत कांग्रेस कमेटी और विधायक दल के पूर्व मंत्री व विधायक भोपाल में एकत्रित हुए। सभी ने पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ से मुलाकात की। बैठक में सिंघार के खिलाफ राजनीतिक विद्रोह की भावना से दर्ज एफआईआर वापस लेने के लिए रणनीति बनाई गई। कांग्रेसजन पूरी ताकत से करें जनता की सेवा -कमलनाथ एमपी में जहां कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है वहीं इस बीच आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस विधायक दल की वर्चुअल बैठक की, इस बैठक में कमलनाथ ने कांग्रेस विधायकों से उनके क्षेत्र में कोरोना की वर्तमान स्थिति, कोरोना से हो रही मौतों की स्थिति, इलाज-बेड-टेस्टिंग-ऑक्सीजन, जीवन रक्षक दवाइयों व इंजेक्शन एवं वैक्सीनेशन की जानकारी ली। सवा सौ मरीजों को लगा दिए 200 नकली रेमडेसिविर! नकली रेमडेसिविर खपाने के मुख्य आरोपी सरबजीत सिंह मोखा के अस्पताल में सीधे तौर पर सवा सौ मरीजों की जान से खिलवाड़ की बात सामने आई है। मामला खुलने से पहले इन मरीजों को 200 नकली इंजेक्शन लगाए जा चुके थे। MP के 23 जिलों में बारिश तूफान ‘ताऊ ते का मध्य प्रदेश पर जबरदस्त असर पड़ा है. यहां एक ओर जहां 23 जिलों में बारिश (Rain) हुई है, वहीं भोपाल में मौसम ने पिछले 9 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है. 9 साल के बाद मई महीने में दिन का तापमान सबसे कम रिकॉर्ड किया गया. सबसे ज्यादा तापमान मंडला और नरसिंहपुर में दर्ज किया गया.