MP सरकार ! कोरोना से मौत पर देगी 1 लाख रुपये मध्य प्रदेश में कोरोना से मरने वालों के परिवार को सरकार की ओर से 1 लाख रुपए मुआवजा राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार देर शाम भाजपा विधायकों की वर्चुअल बैठक में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि जल्द ही इसको लेकर नियम बनाए जाएंगे। हमारे पास भी है हनीट्रैप की पेनड्राइव पूर्व मंत्री और विधायक उमंग सिंघार पर उनकी गर्लफ्रेंड सोनिया भारद्वाज की सुसाइड मामले में एफआईआर होने के बाद कांग्रेस विधायक एकजुट हो गए हैं। कांग्रेस ने हनीट्रैप की पेनड्राइव अपने पास होने की बात कह कर भाजपा का डराना शुरू कर दिया है। कांग्रेस का कहना है कि हमारे पास भी है हनीट्रैप की पेनड्राइव है। पेट्रोल की कीमत 101 रुपए के पार शुक्रवार को राजधानी भोपाल में पहली बार एक लीटर पेट्रोल की कीमत 101 रुपए के पार पहुंच गई। यह अब 20 पैसे बढ़कर 101 रुपए 17 पैसे हो गया है। एक मई को पेट्रोल 98 रुपए 39 पैसे था। भोपाल के मौसम में ठंडक टाउते तूफान के बाद राजधानी भोपाल के मौसम में ठंडक घुल गई है. शहर में मौसम का 15 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया. 15 साल में ऐसा पहली बार हुआ है जब मई के महीने में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. राष्ट्रीय बाल आयोग ने दर्ज की आपत्ति राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने मप्र सरकार से एक्शन टेकर रिपोर्ट मांगी है. आयोग को शिकायत मिली है कि मप्र सरकार कोराना महामारी के दौरान निराश्रित हुए बच्चों के पुनर्वास के लिए डेटा तैयार करा रही है. ये डेटा यूनिसेफ के साथ भी साझा किया जा रहा है. इस पर राष्ट्रीय बाल आयोग ने आपत्ति दर्ज की है