कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने शिवराज सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। कमल नाथ ने कहा कि सरकार कोरोना से हो रही मौतों के आंकड़े छुपा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मार्च-अप्रैल में श्मशान और कब्रिस्तानों में 1 लाख 27 हजार 530 शवों में से 1 लाख 2 हजार 2 शवों का काेविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार को यह साफ करना चाहिए कि कोविड से प्रदेश में कितनी मौतें हुई हैं। कमल नाथ, पूर्व मुख्यमंत्री गौरतलब है कि एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना से मरने वालों के परिवार को सरकार 1 लाख रुपए अनु्ग्रह राशि देगी। इसके बाद कमलनाथ ने आरोप लगाया कि सरकार कोरोना से हो रही मौतों के आंकड़े छुपा कर प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही है।