भोपाल में 15 साल बाद हुआ ऐसा.... भोपाल में 15 साल बाद मई में इतनी ठंडक टाउते तूफान के बाद भोपाल के मौसम में ठंडक घुल गई है. शहर में मौसम का 15 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया. 15 साल में ऐसा पहली बार हुआ है जब मई के महीने में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. हालांकि, बूंदाबांदी से राहत के बाद भी खंडवा खूब तपा है. भोपाल संभाग में 31 मई तक सख्ती भोपाल संभाग में अगले 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा। इस बार सख्ती भी ज्यादा रहेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल, विदिशा, राजगढ़, सीहोर व रायसेन के कलेक्टराें को 10 दिन तक सख्ती बढ़ाने को कहा है। शुक्रवार को भोपाल संभाग के जिलों की क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में शिवराज सिंह ने ये निर्देश दिए। ट्वीटर पर ट्रोल हुए सिंधिया पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 21 मई को पुण्यतिथि है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें नमन करते हुए सोशल मीडिया स्वर्गीय राजीव गांधी को आधुनिक भारत का निर्माता बताया, लेकिन ट्रोल हुए तो कुछ ही देर में सिंधिया बैकफुट पर आए गए। उन्होंने इस लाइन को हटा दिया। जिसके बाद कांग्रेस ने कहा कि यह मोदी-शाह की पार्टी है, कांग्रेस नहीं जहां विचारों की स्वतंत्रता है। MP में तेजी से पैर पसार रहा ब्लैक फंगस राजधानी सहित प्रदेश में कोरोना (Corona) के बाद ब्लैक फंगस (Black fungus) के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. अकेले भोपाल में ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीजों की संख्या 245 हो गई है. जबकि पूरे प्रदेश में यह आंकड़ा 700 से ज्यादा है. ब्लैक फंगस का शिकार हो रहे लोगों को इलाज मुहैया कराने के लिए सरकार भी अलर्ट मोड पर है. इलाज में उपयोगी इंजेक्शन जुटाने से लेकर सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए अब तेजी के साथ काम हो रहा है. मेरे पास भी ‘हनीट्रैप’ की ओरिजनल सीडी - कमलनाथ 2019 में प्रदेश की सियासत में बवाल मचाने वाले हनीट्रैप मामले की गूंज 2021 में फिर सुनाई देने लगी है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को मीडिया के सामने दावा किया कि उनके पास हनीट्रैप की सीडी है. कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री होने के नाते सीडी पहले उनके पास आई थी, उसके बाद कोर्ट में पेश हुई. कमलनाथ पावर में थे तो हनीट्रैप को दबा दिया, अब धमका रहे हैं ‘हनीट्रैप मामले में कमलनाथ जो उजागर करना चाहते हैं, वे सबूत के साथ पेश करें. ऐसे सभी वाइट कॉलर वालों को जेल में होना चाहिए.’ यह बात प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने कही. भदौरिया शुक्रवार को जबलपुर में मीडिया से चर्चा कर रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने कार्यकाल में में साक्ष्य छुपाकर रखे, अब उजागर करने की धमकी दे रहे हैं. इंदौर को 1 जून से राहत इंदौर (Indore) को 1 जून से राहत मिल सकती है. कोरोना हालात को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) में ढील दी जा सकती है. कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा जोनवार संक्रमण की समीक्षा करने के बाद कोरोना कर्फ्यू हटाया जा सकता है. शिवराज सरकार छुपा रही कोरोना से मरने वालों के आंकड़े मध्य प्रदेश सरकार के कोरोना की रफ्तार थामने के दावे के बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बड़ा आरोप लगाया है. कमलनाथ ने शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से हुई मौतों को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सरकार से कोरोना वायरस से मरने वालों के परिजनों को 5 लाख रुपए का राशि देने की मांग की है. नरोत्तम मिश्रा की कमलनाथ को चुनौती पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamalnath) के प्रदेश में कोरोना वायरस से एक लाख लोगों की मौत का दावा करने के बाद बीजेपी भड़क उठी है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam mishra) ने कहा नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ या तो प्रमाण दें या फिर पद से इस्तीफा दें. यदि उनके प्रमाण सही निकले तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा ग्वालियर समेत 9 जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना मध्यप्रदेश में भी अब तूफान ताऊ ते का असर कम पड़ने लगा है। हालांकि अगले 24 घंटों के दौरान ग्वालियर समेत नौ जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना है। इसके अलावा, बाकी जगह मौसम शुष्क और साफ रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार 24 मई से प्रदेश में गर्मी बढ़ने की उम्मीद है।