MP में आज से अनलॉक, इन जिलों में ढील मध्यप्रदेश में आज से पांच जिले अनलॉक हो रहे हैं। अनलॉक होने के बाद इन जिलों से जो परिणाम आएंगे, उसी के आधार पर आगे दूसरे जिलों को भी एक जून से अनलॉक किया जाएगा। पांचों जिलों में कोविड प्रोटोकॉल को लेकर सख्ती बरकरार रहेगी। 5 जिले झाबुआ, अलीराजपुर, खंडवा, बुरहानपुर और भिण्ड में कोरोना कर्फ्यू में कुछ प्रतिबंधों के साथ छूट प्रदान की गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश थे कि जिन जिलों में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से कम रहेगी उन जिलों में कोरोना कर्फ्यू में कुछ प्रतिबंधों के साथ धीरे-धीरे छूट प्रदान की जायेगी. ऐसे में इन जिलों में अब राहत दी गई है. 19 हजार से ज्यादा कर्मचारी हड़ताल पर 9 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर बैठ गए हैं। स्वास्थ्यकर्मियों के हड़ताल पर जाने से प्रदेश में चलाया जा रहा किल कोरोना अभियान और वैक्सिनेशन प्रभावित हो सकता है। हड़ताल पर जाने वाले करीब 19 हजार से ज्यादा कर्मचारी, जिनमें डॉक्टर, नर्स, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, ANM डाटा एंट्री ऑपरेटर जैसे कई कर्मचारी मुख्य पदों पर कार्यरत हैं। राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी मध्यप्रदेश के साथ ही राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामलों में धीरे-धीरे कमी आ रही है। पिछले दो दिनों से लगातार 600 से कम केस आ रहे हैं। रविवार को भोपाल में 572 नए केस सामने आए। एक ही दिन में 5 लोगों ने दम तोड़ा मध्यप्रदेश में ब्लैक फंगस दिन पर दिन पैर पसारता दिख रहा है। ब्लैक फंगस यानी म्युकरमायकोसिस का संक्रमण अब तक प्रदेश के 29 जिलों में फैल चुका है। राजधानी के हमीदिया अस्पताल में एक ही दिन में 5 लोगों ने दम तोड़ा है।