MP: शिवराज के इस प्लान से खत्म होगा कोरोना ! मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड-19 के प्रबंधन के लिये अब एक 5 सूत्रीय रणनीति बनाई है. इस रणनीति के पांच पहलू होंगे. जिनमें आइडेंटिफाई, टेस्ट, आइसोलेट, ट्रीट एवं वैक्सीनेशन के साथ आईटीआईटीवी काम करेंगे. ताकि प्रदेश में संक्रमण को जल्द से जल्द खत्म किया जाए. यह रणनीति पूरे प्रदेश लागू की जाएगी एक्टिव मरीजों का आंकड़ा घटकर 53,343 मध्य प्रदेश में कोरोना अब काबू में होता दिखाई दे रहा है। प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों का आंकड़ा घटकर 53,343 हो गया है। जो 15 दिन पहले 1 लाख 11 हजार से ज्यादा हो गया था। यही वजह है कि अस्पतालों में अब ऑक्सीजन बेड और आईसीयू बेड खाली होने लगे हैं। 285 बच्चे कोरोना से संक्रमित कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर बच्चों के लिए ज्यादा घातक है. मध्य प्रदेश के छतरपुर में पिछले एक महीने के अंदर 285 बच्चे कोरोना से संक्रमित मिले हैं. जिसमें से एक बच्चे की मौत भी हुई है. जिले में इस वक्त भी 27 बच्चे कोरोना ऐक्टिव हैं, जिनका इलाज जारी है. जबकि 258 बच्चे स्वास्थ्य हो चुके हैं कोविड अस्पताल के अस्थाई कर्मियों की हड़ताल प्रदेश में स्वास्थ्य कर्मियों की कमी के चलते कोविड मरीजों को उचित इलाज नहीं मिल पाने की समस्या पहले से बनी हुई थी। मंगलवार को उज्जैन के माधव नगर और चरक कोविड अस्पताल के अस्थाई कर्मियों की हड़ताल ने मरीजों के साथ साथ प्रशासन की मुसीबत बढ़ा दी है। 50 से अधिक अस्थाई पैरा मेडिकल स्टाफ, आयुष विभाग, नर्सिंग स्टाफ समेत फॉर्मेसी से जुड़े अस्थाई कर्मियों ने लामबंद होकर संविदा नियुक्ति की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए।