Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
25-May-2021

बारात में दूल्हे की पिटाई पूजा करने घोड़े पर जा रहे दूल्हे को पीटा मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक दूल्हे को घोड़े से उतार कर पीटने का मामला सामने आया है। दूल्हा घोड़े पर चढ़कर बारात जाने से पहले अपने कुल देवताओं की पूजा के लिए जा रहे थे। इसी दौरान गांव के कुछ युवकों ने उसे रोक लिया और कहा- हमारे परिवार में गमी हुई है और तुम खुशी मना रहे हो। दूल्हे को लात-घूंसों और बेल्ट से पीटा गया सरकार ने MP में ब्लैक फंगस के इंजेक्शन और दवा की कमी ध्यप्रदेश में ब्लैक फंगस के इलाज की मारामारी के बाद अब सरकार ने मान लिया है कि इंजेक्शन और दवा की अभी कमी है. खुद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा इलाज के लिए कारगर कहे जाने वाले इम्फोटेरेसिन बी इंजेक्शन की कमी है. उन्होंने कहा विकल्प के लिए दूसरी दवाइयां मंगवाई गयी हैं. MP में भी टीके का ग्लोबल टेंडर मध्यप्रदेश सरकार अब कोविड-19 वैक्सीन की उपलब्धता के लिए ग्लोबल टेंडर करेगी। यह निर्णय मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में लिया गया।गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कोवीशिल्ड और कोवैक्सिन की उपलब्धता के लिए प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग को ग्लोबल टेंडर करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश अनलॉक को लेकर बनेगी कमेटी कोरोना की दूसरी लहर के बीच लंबे लॉकडाउन के बाद 1 जून से मध्यप्रदेश में अनलॉक की शुरुआत हो रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी प्रक्रिया तय करने के लिए मंगलवार को कैबिनेट सब कमेटी बनने की घोषणा की। प्रभारी मंत्री जिलों का दौरा कर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप से इसके सुझाव लेंगे। इंदौर में अनलॉक की तैयारी कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए इंदौर में निगम-प्रशासन ने शहर के विभिन्न स्थानों पर सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में कलेक्टर मनीष सिंह और निगम आयुक्त प्रतिभा पाल की मौजूदगी में 25 वाहनों की मदद से निरंजनपुर और राजकुमार सब्जी, फल मंडी को सैनिटाइज किया गया। जेके अस्पताल के कर्मचारी आकाश दुबे का कोलार थाने में सरेंडर भोपाल में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले जेके अस्पताल के आकाश दुबे ने 12 दिन बाद सरेंडर कर दिया। ऑटो से थाने पहुंचा आकाश की मदद के लिए पहले से वहां एक आदमी मौजूद था। उसी के इशारे पर ही वह सीधे ड्यूटी अधिकारी के पास पहुंचा और बोला सर मैं आकाश दुबे। इसके बाद उसे पकड़ लिया गया। सीएम शिवराज को चूड़ियां देने पहुंची कांग्रेस जिलाध्यक्ष भोपाल में मंगलवार दोपहर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बंगले के पास चूड़ियां लेकर पहुंची महिला कांग्रेस धार की अध्यक्ष विजेता त्रिवेदी ने जमकर हंगामा किया। वे सीएम निवास में बिना अनुमति प्रवेश करने की कोशिश करने लगी। यह देख महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें पड़ लिया। इस तरह पकड़े जाने से नाराज विजेता ने शिवराज पर डराने की राजनीति करने के आरोप लगाए। 31 मई तक नहीं चलेंगी बसें कोरोना की दूसरी लहर (coronavirus) के बीच लंबे लॉकडाउन के बाद मध्य प्रदेश में अनलॉक की शुरुआत हो गई है। हालांकि प्रशासन जल्दबाजी में अब कोई भी गलत निर्णय नहीं लेना चाहता है, जिससे संक्रमण दर गड़बड़ा जाएं। इसीलिए राज्य सरकार ने मप्र से महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ राज्यों की बसों के आवागमन पर 31 मई तक रोक बरकरार रखी है।