Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
26-May-2021

MP में जमकर हो रही सोने की तस्करी छत्तीसगढ़ के दुर्ग से तस्करी कर कार से सागर खपाने लाया जा रहा 8 किलो सोना मंगलवार रात राजस्व खुफिया निदेशालय भोपाल (डीआरआई) की टीम ने एनएच-26 पर पकड़ा है। कार में स्टेपनी की जगह पर सोने काे छिपाकर रखा गया था। टीम ने कार्रवाई करते हुए मामले में 8 किग्रा सोना जिसकी कीमत करीब 4 करोड़ रुपए जब्त किया है। एंटीबाॅडी काॅकटेल इंजेक्शन के 500 वायल उपलब्ध केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश को एंटीबाॅडी काॅकटेल इंजेक्शन के 500 वायल उपलब्ध कराए हैं। ये इंजेक्शन हल्के एवं मध्यम स्तर पर कोरोना संक्रमितों को दिए जाएंगे। सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी मेडिकल काॅलेजों को दिए हैं। एक डोज की कीमत 59,750 रुपए है, लेकिन केंद्र सरकार ने यह निशुल्क उपलब्ध कराए हैं। जबलपुर के शहपुरा में खूनी संघर्ष रेत विवाद में जबलपुर के शहपुरा में खूनी संघर्ष हो गया। रेत नाका के गुर्गों ने बीजेपी के शहपुरा मंडल अध्यक्ष के भाई को गोली मार दी। इस दौरान करीब 50 राउंड फायरिंग की गई। एक गोली जबड़े को चीरते हुए कान के पास से निकल गई। पुलिस ने मौके से 17 खोखे 315 बोर के और 3 खोखे 12 बोर के जब्त किए हैं। वहीं विवाद के दौरान एक राहगीर का सिर आरोपियों ने फोड़ दिया। विधायक साइबर क्राइम के शिकार मध्य प्रदेश के एक विधायक (MLA) साइबर क्राइम (Cyber crime) के शिकार हो गए हैं. अज्ञात महिला की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर विधायक ने पुलिस की शरण ली है. उनकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. यह मामला महाराजपुर से कांग्रेस विधायक नीरज दीक्षित से जुड़ा है. नीरज का आरोप है कि उन्हें अज्ञात महिला वीडियो कॉल कर ब्लैकमेल कर रही है.