MP में BJP नेता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या मप्र के हरदा जिले में बुधवार देर रात एक भाजपा नेता की कुल्हाड़ी से बदमाशों ने काट कर हत्या कर दी। भाजपा मंडल उपाध्यक्ष गाेविंद सिंह ग्राम सोनखेड़ी के रहने वाले थे। वह किसानी का काम करते थे। उनके खेत में मूंग की फसल लगी हुई है। देख-रेख के लिए वो रात खेत में सो रहे थे। उसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उसकी गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला किया। भोपाल में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रही. शाहपुरा थाना पुलिस ने अब दवा कंपनी के एक MR को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 5 इंजेक्शन भी बरामद किए गए हैं. ये शख्स एक इंजेक्शन 15 से 20 हजार रुपए में बेचने की फिराक में था, जबकि एक इंजेक्शन की वास्तविक कीमत महज 3500 रुपए है. प्रदेश सरकार का अहम फैसला कोरोना वैक्सिनेशन को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने एक अहम फैसला लिया है. राज्य में वैक्सीन के लिए अब आधार कार्ड अनिवार्य नहीं होगा. ऑफलाइन डोज़ लगवाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर आई.डी कार्ड भी मान्य किये जाएंगे. कंपन से भरभराकर गिरा स्टेशन बुरहानपुर जिले के नेपानगर से असीगढ़ के बीच बुधवार को बड़ा हादसा टल गया। यहां जंगल में स्थित चांदनी रेलवे स्टेशन बिल्डिंग पुष्पक एक्सप्रेस की तेज रफ्तार से गुजरने के दौरान हुए कंपन से भरभराकर गिर गई। इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है । महज एक हजार डॉक्टरों की भर्ती को मंजूरी मध्य प्रदेश में आने वाले दिनों में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा सकती है. प्रदेश में 5000 से ज्यादा डॉक्टरों के पद खाली हैं, जबकि शिवराज सरकार की कैबिनेट ने महज एक हजार डॉक्टरों की भर्ती को मंजूरी दी है.