ब्लैक फंगस और तीसरी महामारी को लेकर तैयार उत्तराखंड 1 उत्तराखंड में बढ़ते ब्लैक फंगस के मामलों को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह तैयार है, सीएमओ डॉ भागीरथी जोशी का कहना है कि प्रशासन के द्वारा ब्लैक फंगस के लिए राजकीय सुशीला तिवारी को अधिकृत किया गया है और चिकित्सालय के अंदर आइसोलेट वार्ड तैयार करा दिया गया है हल्द्वानी के अंदर फिलहाल दो ब्लैक फंगस के मामले में हैं 2 पौडी में घोड़ीखाल-निसणी मोटर मार्ग पर एक वाहन के अचानक से अनियन्त्रित होकर खाई में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार लोग इस हादसे में घायल हो गए वाहन में सवार सभी लोग चाकीसैण तहसील क्षेत्र के बताए जा रहे हैं 3 जनपद नैनीताल के राजकीय मेडिकल कालेज में डीआरडीओ द्वारा बनाये जा रहे चिकित्सालय का निरीक्षण काबिना मंत्री पेयजल,ग्रामीण निर्माण एवं जनपद पिथौरागढ व बागेश्वर कोविड प्रभारी मंत्री बिशन सिह चुुफाल ने किया। मंत्री श्री चुफाल ने कहा कि जनपद पिथौरागढ एवं बागेश्वर के कोविड सैम्पल मेडिकल कालेज अल्मोडा भेजे जा रहे है। जिनकी रिपोर्ट देरी से सप्ताह भर मे मिल रही है। उन्होने प्राचार्य मेडिकल कालेज डा0 भैसोडा से कहा कि जनपद पिथौरागढ एवं बागेश्वर के सैम्पल की जांच मेडिकल कालेज हल्द्वानी मे की जाए। 4 आज मंत्री विशन सिंह चोफाल देहरादून जाते समय जसपुर पहुँचे जंहा उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर का निरीक्षण किया और कोविड बार्ड का निरीक्षण किया उन्होने कहा कि सरकार कोरोना की रोकथाम के लिए लगातार प्रयास कर रही है और काफी हद तक कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका गया है 5 बरसात में लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के श्रीलंका टापू में आने वाली समस्याएं एवं कोरोना महामारी को देखते हुए उपजिलाधिकारी ने कई विभागों के अधिकारियों के साथ आज गौलानदी पार कर श्रीलंका टापू के ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान अधिकारियों द्वारा वहां अस्थाई हेलीपैड का निर्माण के साथ ही ग्रामीणों को तीन माह का राशन, दवा व अन्य जरूरत का सामान उपलब्ध कराया गया।