1 ब्लैक और व्हाइट फंगस के बाद अब क्रीम फंगस जबलपुर से ब्लैक और व्हाइट फंगस के बाद अब क्रीम फंगस का मरीज सामने आया है. स्वास्थ्य महकमे के अनुसार प्रदेश का पहला ऐसा मामला है जहां ब्लैक फंगस के साथ क्रीम फंगस का संक्रमण पाया गया है. पीड़ित मरीज का इलाज नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के ईएनटी विभाग द्वारा शुरू कर दिया गया है. 2 पुलिस का एक रूप यह भी इंदौर में लॉकडाउन में पुलिस एक ओर जहां सख्ती कर रही है, वहीं दूसरी ओर वह जरूरतमंदों की सेवा भी कर रही है। ट्रैफिक सिपाही सुमंत सिंह ने एक परेशान रिक्शा चालक की मदद की। उन्होंने अपनी बाइक पर रिक्शे को बांधा और 11 किमी दूर तक खींचा। जबकि इस रिक्शे वाले के साथी ने मदद के नाम पर उससे 500 रुपए मांगे थे। 3 विदिशा में सड़क पर किसानों का रतजगा मध्यप्रदेश के विदिशा के शमशाबाद में किसान बिकी हुई उपज के पैसे निकालने के लिए रात में जागने को मजबूर हैं। अन्नदाता ने अपनी बैंक पास बुक को बाकायदा लाइन में लगा रखा हुआ है। ताकि सुबह हो, बैंक खुले, उनको टोकन मिले और उनके पैसे निकालने का नंबर आ जाए। किसी किसान के यहां शादी है तो किसी को खेती-बाड़ी का काम है और किसी को साहूकार की उधारी चुकाना है। 4 महिला ने जवान को जड़ा थप्पड़, चप्पल उठाकर मारने भी दौड़ी कोरोना कर्फ्यू में गुरुवार दोपहर बाइक सवार मां-बेटे को पुलिस ने चालान के लिए रोका। दोनों मास्क की बजाय गमछा पहने हुए थे। कहासुनी के बीच जवान ने कमेंट किया तो उससे महिला से विवाद बढ़ गया। महिला ने पुलिस जवान को थप्पड़ जड़ दिया। यही नहीं, मारने के लिए चप्पल तक उठा ली। वहां मौजूद किसी ने इसका वीडियो बना लिया। दोनों पक्षों ने थाना कोतवाली जाकर आवेदन दिया है। 5 आपदा में अवसर ढूंढ रहे कमलनाथ - नरोत्तम मिश्रा मध्य प्रदेश के गृहमंत्री और सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ पर लगातार जुबानी हमले कर रहे हैं. अब मिश्रा ने कहा कमलनाथ आपदा में अवसर ढूंढ रहे हैं. उनकी नजर अब राहुल गांधी की सीट पर है. 6 MP में यास तूफान का असर:हरदा-मंदसौर में तेज बारिश पिछले 24 घंटे के दौरान मध्यप्रदेश में इंदौर-उज्जैन संभाग के कुछ जगह पर बारिश दर्ज की गई। बाकी जगह मौसम साफ रहा। तापमान में खास परिवर्तन नहीं हुआ। सर्वाधिक 43 डिग्री तापमान रायसेन और दतिया में रहा। हरदा में तेज बारिश के बाद हाइवे पर पेड़ गिर गया। 7 सागर कलेक्टर का सायबर ठगों ने बनाया फेक fb अकाउंट सागर कलेक्टर दीपक सिंह के नाम से किसी ने फेक फेसबुक अकाउंट बना दिया है. सायबर अपराधियों ने उसके ज़रिए लोगों से पैसा मांगना शुरू कर दिया. ये पता लगते ही हड़कंप मच गया. कलेक्टर फौरन सक्रिय हुए और उन्होंने सबको आगाह कर दिया. 8 राजधानी में फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम राजधानी में गुरुवार को पेट्रोल के दाम 101.83 रुपए और डीजल के दाम 93.13 रुपए हो गए. इन दामों में बुधवार को 31 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी. पेट्रोल पंप ऑनर्स एसोसिएशन ने बताया ने कि इस साल पेट्रोल-डीजल के दाम जनवरी में 10 बार और फरवरी में 16 बार बढ़े. जबकि मई में तकरीबन हर दूसरे दिन कीमतें बढ़ी हैं.