Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
28-May-2021

MP में साइकिल पर सरकार मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना की रफ्तार रोकने के लिए अब चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग खुद ही सड़क पर उतर आए हैं। शुक्रवार सुबह भोपाल की सड़कों पर मंत्री सारंग अधिकारीयों के साथ स्मार्ट साइकिल लेकर निकल पड़े। सारंग ने इस दौरान होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों का हाल जाना। उनके साथ कलेक्टर अविनाश लवानिया भी लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करते नजर आए। रेप करने वाले गिराेह पकड़ाया ग्वालियर में चोरी के बाद महिलाओं के साथ रेप करने वाले गिराेह पकड़ा गया है। इसमें प्रदेश के मुरैना और राजस्थान के बदमाश शामिल हैं। ये गैंग चोरी के बाद घरों में अकेली महिला को पाकर हैवानियत पर उतारू हो जाते थे। 11 दिन पहले इस गिरोह ने ग्वालियर के बिजौली स्थित सिद्धिपुरम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित की जाएगी उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के आदेश के अनुसार स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं ओपन बुक प्रणाली से आयोजित की जाएगी। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (BU) भोपाल ने इसके लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है। सभी स्नातक अंतिम वर्ष बीए/ बीकॉम/बीएससी/बीएससी होम साइंस/बीसीए/बीबीए/बीकॉम ऑनर्स अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज इंदौर में कोरोना संक्रमण के दौरान एक हेयर कटिंग कंपनी के दो कर्मचारियों को बुलाकर हेयर कटिंग करवाने वाले दो युवकों सहित कंपनी के कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। पारसी मोहल्ला में रहने वाले दो युवकों ने ऑन लाइन बुकिंग के जरिए अर्बन कंपनी के दो कर्मचारियों को हेयर कटिंग के लिए पारसी मोहल्ला में बुलाया था। जिन्होंने कर्फ्यू नियमों का उल्लघंन कर हेयर कटिंग का काम किया। इसी के चलते दोनों के खिलाफ संयोगितागंज पुलिस ने कार्रवाई की है।