MP में 1 जून के बाद भी बढ़ सकता है कोरोना कर्फ़्यू 1 MP में 1 जून के बाद भी बढ़ सकता है कोरोना कर्फ़्यू मध्य प्रदेश 1 जून से अनलॉक होगा या नहीं. इस पर सरकार दुविधा में पड़ गयी है. सरकार 1 जून से जिलों को अनलॉक करने की तैयारी में है. इन तैयारियों के बीच केंद्र सरकार के एक पत्र ने उसे दुविधा में डाल दिया है. केंद्र सरकार ने राज्यों को सलाह दी है कि वह लॉकडाउन को जून के आखिरी तक जारी रखें. 2 रीवा में 10 डॉक्टरों पर FIR रीवा शहर के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में SAF जवान को पीटने वाले डॉक्टरों पर पुलिस कार्रवाई की है। 6 डॉक्टरों के खिलाफ नामजद और 4 अज्ञात के खिलाफ अमहिया थाने में मामला दर्ज कराया है। 3 कमलनाथ ने फिर भाजपा को घेरा पूर्व CM कमलनाथ ने CM शिवराज से MP में हुई डेढ़ लाख लोगों की मौत का हिसाब मांगा है. कोरोना को इंडियन वैरियंट, भारत बदनाम जैसे बयान के बाद अब पूर्व सीएम कमलनाथ ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश में एक साल में डेढ़ लाख लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा श्मशान घाट और कब्रिस्तान के आंकड़ों को क्यों छुपा रही है सरकार. सरकार बताए कि इन लोगों की मौत कैसे हुई. 4 ऊर्जा मंत्री ने ली पूर्व मुख्यमंत्री पर चुटकी कमलनाथ के भाजपा पर आंकड़ों की बाजीगरी के आरोप पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शुक्रवार को चुटकी ली है। उन्होंने कमलनाथ को खुली चुनौती दी है कि उनके पास सही आंकड़े हैं तो बताएं। आपदा में राजनीति न करें। साथ ही कहा है कि आंकड़ों में बाजीगरी का पूर्व CM का पुराना अनुभव है। 5 भोपाल भी होगी अनलॉक मध्यप्रदेश के साथ ही भोपाल भी एक जून से आंशिक रूप में अनलॉक होने जा रहा है। इस दौरान रोजमर्रा की चीजों के साथ ही सैलून और किराना दुकानें खुल सकती हैं, लेकिन रेस्टाेरेंट, होटल और संक्रमण फैलाने वाले सेक्टर पहले फेज में बंद ही रहेंगे। चिंता की बात सिर्फ यह है कि अब भी भोपाल में संक्रमण रेट 5% से ज्यादा है। 6 भोपाल में युवक काे सूअरों ने नोंच खाया मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में दिल दहला देने वाला दृश्य देखा गया। शुक्रवार को एक युवक को सूअरों ने घसीट-घसीट कर नोंच खाया। सूअरों ने युवक का चेहरा और शरीर का निचला हिस्सा पूरी तरह खा लिया। युवक कोलार से गुरुवार शाम से लापता था। यह घटना उस कोलार क्षेत्र में हुई, जहां सख्त लॉकडाउन है। 7 उज्जैन में CSP ने भंडाफोड़ करने के लिए किया इंजेक्शन का सौदा कोरोना से ठीक हुए मरीज पर ब्लैक फंगस की दोहरी मार पड़ रही है। परिजन एक एक इंजेक्शन के लिए भटक रहे हैं और कुछ लोग है कि आपदा को अवसर बनाकर कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे है। उज्जैन में ऐसे ही एक मेडिकल की दुकान पर पुलिस ने कार्रवाई की। ब्लैक फंगस बीमारी में काम आने वाले 16 इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे मेडिकल पर छापा मारकर इंजेक्शन जब्त किए है।