MP में जनता ने पुलिस को दौड़ा दौड़ा कर पीटा मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। लोगों ने पुलिसकर्मी को दोड़ा-दौड़ा कर पीटा । एक जवान को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया गया । विवाद की शुरुआत लॉकडाउन में दुकान बंद कराने को लेकर हुआ। डायल 100 के पुलिसकर्मी बाजार बंद कराने पहुंचे थे। इसी दौरान व्यापारियों ने विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने डंडा चला दिया। जिससे एक दुकानदार का सिर फूट गया। इससे व्यापारियों का पुलिस पर गुस्सा फूट पड़ा। अनूपपुर में 104.62 पहुंचा पेट्रोल मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दामों में एक बार फिर आग लग गई है. अनूपनगर में पेट्रोल 104.62 रुपये और डीजल 95.76 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. रीवा में पेट्रोल 104.25 रुपये और डीजल 95.43 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि, राजधानी भोपाल में पेट्रोल के दाम 102 रुपये प्रति लीटर और डीजल के 93.37 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. करोड़पति निकला FCI का बाबू मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में FCI का बाबू करोड़पति निकला है। बाबू के घर से लॉकर से 2 करोड़ 17 लाख रुपए और 8 किलो सोना मिला है। सीबीआई को नोट गिनने की मशीन भी मिली है। क्लर्क किशोर मीणा को सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच ने एफसीआई के तीन अधिकारियों के साथ शुक्रवार को सिक्योरिटी एजेंसी से रिश्वत मांगने और लेने के मामले में गिरफ्तार किया था। नौतपा के बीच बारिश का सिलसिला जारी मध्यप्रदेश में नौतपा के बीच बारिश का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को इंदौर, उज्जैन में अच्छी बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में गरज-चमक और तेज हवा के साथ हल्की बारिश की संभावना बताई है।