अब बाबा रामदेव ने कह डाली यह बात ...... 1 योग गुरु का विवादों के साथ लगता है चोली दामन का साथ है बाबा आजकल जो भी बोल रहे है उस पर कंही ना कंही विवाद ही खड़ा हो जा रहा है बाबा का एक वीडियो और सामने आया है जिसमे बाबा ने कोरोना की दुसरीं लहर के बेकाबू होने पर कई तंज कसे है बाबा ने तो इशारों में देशव्यापी बीमारी से लाखों लोगों के बीमार होने पर सीधे पीएम मोदी पर तंज कसा है यह वीडियो गुरुवार को योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का है बाबा पतंजलि योग ग्राम में लोगो को योग करा रहे थे इसी दौरान बाबा अपने भक्तों को भी संबोधित करते जा रहे थे बाबा रामदेव का इशारा सीधे पीएम मोदी की और था 2 रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में नीलम टाकीज की बराबर में कोरोना कर्फ्यू का लाभ उठा कर अवैध तरीके से चल रहे एक भवन के निर्माण के मामले में पब्लिक एप्प की खबर का बड़ा असर हुआ है आज हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने दावा किया है की उन्होंने मौके पर पहुँच कर अवैध निर्माण को रुकवा दिया है 3 पौड़ी विधानसभा के सामने आई है जिसमें पानी की सज्ञस्या सबसे बड़ी है। ग्रामीणों का कहना है की ग्राम प्रधान ना ही गांव में रहता है ओर ना ही ग्रामीणों की समस्यायों पर ध्यान देते हैं। जिस कारण जल जीवन मिशन या घर घर नल के तहत ग्रामीण को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। वही पानी की समस्या से निजाद दिलाने के लिए कोट प्रमुख पूर्णिमा नेगी ने प्रधानों को फटकार लगाई । 4 अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब की पहल के बाद हल्द्वानी के मुस्लिम बाहुल्य इलाके बनभूलपुरा में 45 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए 4 जगहों पर वैक्सीनेशन सेंटर की शुरुआत की गई लेकिन लोगों में भ्रम और जागरूकता नहीं होने के चलते वैक्सीनेशन सेंटर पर कम ही लोग पहुंचे, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग और अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ने लोगों से वैक्सीन सेंटर पहुंचकर वैक्सीन लगाने की अपील की है। 5 किच्छा कोतवाली पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान दरऊ रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग घर के पास दो लड़कों को एक मोटरसाइकिल के साथ संदिग्ध अवस्था में लगभग 70 ग्राम स्मेक के साथ पकड़ लिया। 6 पंतनगर के नगला बाईपास स्थित वैलकम रेस्टोरेंट के पीछे जंगल में क्षेत्र के नामी हिस्ट्रीसीटर बदमास गोपाल पुरी पुत्र स्व.बच्ची पुरी 50 वर्ष का खून से लथपथ शव संदिग्द्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के भारी विरोध के बीच शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए रुद्रपुर मोरचरी भेज दिया है।