MP में जल्द चलेंगी बसें ! 1 जल्द बसों का संचालन शुरू होगा - परिवहन मंत्री देश में कोरोना संक्रमण अब काबू में आ गया है और इसी को देखते हुए शिवराज सरकार ने धीरे-धीरे मध्यप्रदेश को अनलॉक करने की तैयार कर ली है, इस बीच परिवहन सेवा शुरू करने को लेकर मध्यप्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत कहा, लंबे समय तक परिवहन सेवा को बंद नहीं रखा जा सकता है, बसों के संचालन को लेकर जल्दी ही फैसला लिया जाएगा। 2 अनूपपुर में 105 रुपए के करीब पहुंचा पेट्रोल मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दामों में एक बार फिर आग लग गई है. अनूपनगर में पेट्रोल 104.62 रुपये और डीजल 95.76 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. रीवा में पेट्रोल 104.25 रुपये और डीजल 95.43 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि, राजधानी भोपाल में पेट्रोल के दाम 102 रुपये प्रति लीटर और डीजल के 93.37 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. 3 प्रदेश में आग लगाना चाहती है कांग्रेस - शिवराज CM शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर कमलनाथ और कांग्रेस पर पलटवार किया है। शिवराज ने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलकर मध्य प्रदेश में आग लगाना चाहती है।शिवराज ने कहा कि कमलनाथ के बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस का स्तर कितना नीचे चला गया है। ऐसी झूठी कांग्रेस से जनता को सावधान रहने की जरूरत है। 4 5 जून तक रोज 1500 पॉजिटिव केस आएंगे ! MP के स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, 24 घंटे में 1 हजार 640 केस मिले। 22 मई से 28 मई बीच 18,590 पॉजिटिव केस मिले। अप्रैल के पहले सप्ताह में यह आंकडा 18 हजार 168 था। पहली रिपोर्ट IIT कानपुर और IIT हैदराबाद की है। इसमें बताया गया कि मध्यप्रदेश में 15 जून तक हर दिन कोरोना के 1500 पाॅजिटिव केस आएंगे। 5 दुकान बंद कराने पर पुलिस की पिटा छतरपुर जिले में लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिसकर्मी को दोड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। एक जवान को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। विवाद की शुरुआत लॉकडाउन में दुकान बंद कराने को लेकर हुआ। डायल 100 के पुलिसकर्मी बाजार बंद कराने पहुंचे थे। इसी दौरान व्यापारियों ने विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने डंडा चला दिया, जिससे एक दुकानदार का सिर फूट गया। इससे व्यापारियों का गुस्सा उस पर फूट पड़ा। 6 जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल की चेतावनी प्रदेश के 6 मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने 31 मई से फिर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। उनका आरोप है कि मांगों को मानने के आश्वासन के 23 दिन बाद भी कोई आदेश नहीं जारी किए गए है। ऐसे में उनको हड़ताल पर जाने के लिए विवस होना पड़ रहा है। 7 कांग्रेस का सेवादल नाम का ही सेवादल - गृह मंत्री मध्य प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के सेवादल पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का सेवादल भी नाम का ही सेवादल है. सत्ता में आने के बाद ही सिर्फ स्वयं की सेवा के लिए कार्य करता दिखाई देता है. कोरोना काल मे पार्टी के द्वारा सेवा का एक भी कैंप नहीं लगाया गया 8 बीजेपी सांसद प्रज्ञा ने रातभर की भगवान शिव की अखंड पूजा अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कोरोना से मुक्ति के लिए अखंड रात्रि पूजन किया. साध्वी ने पूरी रात भगवान शिव की आराधना की और कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना की. 9 MP के कई हिस्सों में नौतपा के बीच बारिश मध्यप्रदेश में नौतपा के बीच बारिश का सिलसिला जारी है। शनिवार शाम करीब 4:30 एक बार फिर भोपाल, इंदौर और छिंदवाड़ा समेत विंध्य क्षेत्र के कई हिस्सों में हल्की से तेज बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। वहीं गुना, खंडवा, ग्वालियर, जबलपुर, होशंगाबाद और सागर में मौसम साफ रहा। यहां नौतपा का असर भी देखा जा रहा है।