कोरोना संक्रमण को लेकर क्या बोले सीएम ? 1 मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को सरकार मुस्तैदी से जुटी है। राज्य में पहले की अपेक्षा डेढ़ गुना से अधिक टेस्टिंग हो रही है, ताकि संक्रमण का समय रहते पता चल सके। शहर से लेकर गांव तक किसी को कोई परेशानी न हो, इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई है। गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें काम कर रही हैं। वहां दवा से लेकर राशन तक की व्यवस्था की गई है। 2 आज टिहरी गढ़वाल के बौराड़ी स्थित जिला चिकित्सालय का मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान चिकित्सालय के आपातकालीन सेवा, आईसीयू, नवजात शिशु वार्ड, जनरल ओपीडी, अस्थि रोग वार्ड आदि का अवलोकन किया और वहां भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य का हाल जाना। 3 रुड़की के पश्चिमी अंम्बर तलाव मोहल्ले में पिछले कई दिनों से नल से लगातार गन्दा पानी आने के कारण लोगो को भारी दिक्कत का सामना करना पढ़ रहा है लोगो का कहना है की उनके द्वारा नगर निगम और जल संस्थान दोनों जगह पर शिकायत की है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है 4 उत्तराखंड सरकार ने एक हफ्ता और कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया है अब हफ्ते में दो दिन दुकानें खुलेंगी । कोरोना कर्फ्यू की जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री व शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि आज हुए फैसले के अनुसार 1 जून और 5 जून को परचून की दुकानें खोली जाएगी जो की सुबह 8 बजे से 1 बजे तक ही खुलेगी । उन्होंने कहा 1 तारीख को स्टेशनरी और किताबो की दुकान खोले जाने का निर्णय लिया गया है । सुबोध उनियाल ने कहा कि बाकी सब यथावत ही रहेगी द्य 5 जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदंडे आज कल्जीखाल विकासखंड के कोविड काल मे अपने घर वापस आये प्रवासियों से मिलने तीन किलोमीटर पैदल चलकर चोण्डली गांव पहुंचे। गांव में पहुंचते ही जिलाधिकारी ने वहां मौजूद लोगों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना और कहा कि सार्वजनिक स्थानों व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सामाजिक दूरी , सेनेटाइजर, मास्क का अनुपानल अवश्य करें,जिससे कोविड संक्रमण का खतरा कम हो, साथ ही जिलाधिकारी ने ग्रामीण परिवारों को मुख्यमंत्री कोविड किट तथा आइबर मेक्टिन किट वितरित कर इस्तेमाल का तरीका भी बताया। 6 नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने आज डीआरडीओ द्वारा तैयार किये जा रहे 500 बेड के कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और अधिकारियों से पूरी जानकारी ली और आज देर शाम तक अस्पताल की सभी ब्यबस्थाओ को दुरूस्त करने के निर्देश दिये, अजय भट्ट ने कहा की डीआरडीओ द्वारा बनाये जा रहे 500 बेड के कोविड अस्पताल की कल से शुरुआत होगी, 7 रुड़की के पिरान कलियर में रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने छापेमारी कर शौचालय में आपत्तिजनक स्थिति में महिला और पुरुष को पकड़ा है। दोनों को पुलिस के सपुर्द्ध कर दिया है वहीं शौचालय संचालक मौके से फरार हो गया।