Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
31-May-2021

बीच सड़क एंबुलेंस से मरीज उतारा, मौत शिवपुरी में एंबुलेंस ड्राइवर ने टीबी के मरीज और उसकी पत्नी को बीच सड़क पर ही उतार दिया। मरीज फोरलेन पर तड़पता रहा। पुलिस पहुंची और उसे अस्पताल ले गई, लेकिन मरीज ने तब तक दम तोड़ दिया। लापरवाह एंबुलेंस चालक की पुलिस तलाश कर रही है। 12 जिलों में हुई झमाझम बारिश मध्य प्रदेश में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण भारत में मानसून की आमद हो चुकी है. सोमवार को कई जगह बादल छाए रहे. प्रदेश के 12 से ज्यादा जिलों में झमाझम बारिश हुई. बारिश के बाद भी 10 से ज्यादा जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार बना हुआ है. एमपी बोर्ड ने घोषित किया 9वीं, 11वीं का रिजल्ट मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने कक्षा 9वीं और 11वीं परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है. नतीजे अधिकारिक वेबसाइट vimarsh.mp.gov.in पर जारी किए गए हैं. छात्र अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. कोरोना इलाज के नाम पर प्राइवेट हॉस्पिटल नहीं कर सकेंगे मनमानी कोरोना के इलाज के नाम पर आम जनता से लूट न हो इसलिए मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार ने कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए प्रदेश के विभिन्न प्राइवेट अस्पतालों में रेट तय कर दिए हैं. जिसका पालन सभी प्राइवेट अस्पतालों को करना होगा बंद कमरे में 1 घंटे तक चर्चा बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और मध्‍य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बीच बंद कमरे में 1 घंटे तक चली चर्चा से अब सूबे की सियासत गर्म हो गई है. इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. इसको लेकर विजयवर्गीय की प्रदेश में सक्रियता की बात भी कही जा रही है और कई नए समीकरण भी बनने की चर्चा है. अब ब्लैक फंगस के इंजेक्शन के लिए नहीं होगी मारामारी प्रदेश के लिए अच्छी खबर है. जिस ब्लैक फंगस के इंजेक्शन एंफोटेरिसिन- बी ओर पोसोकोनजोल के लिए मारामारी मची हुई है, वो अब इंदौर में ही बनेंगे. मॉडर्न ग्रुप ने इसकी तैयारी कर ली है. ग्रुप मैनेजमेंट ने बताया कि केंद्र सरकार ने मॉडर्न लेबोरेट्री को यह दवा बनाने की मंजूरी दी है दर्शन नहीं देंगे महाकाल कोरोना संक्रमण के मामले में मध्यप्रदेश में तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाला उज्जैन जिला अब धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है। हालांकि तीसरी लहर के खतरे को देख यहां कई पाबंदियां लागू रहेंगी। एक जून से नई गाइडलाइन लागू हो रही है, जिसके तहत धार्मिक पर्यटन नगरी के मंदिर बंद रहेंगे। महाकाल मंदिर के दरवाजे भी भक्तों के लिए पूरी तरह बंद ही रहेंगे।